राहुल गांधी पर देवेंद्र फडणवीस का वार, बोले- 'उनके दिमाग से चिप चुरा ली गई है'
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राहुल गांधी के आरोपों पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है, जिसमें राहुल गांधी ने 2024 महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों को 'चुराया गया' बताया था.

Devendra Fadnavis reacted on Rahul Gandhi: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हालिया आरोपों पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है, जिसमें राहुल गांधी ने 2024 महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों को 'चुराया गया' बताया था. गोवा के पणजी में मीडिया से बातचीत करते हुए फडणवीस ने कहा कि राहुल गांधी के दावे 'निराधार और हास्यास्पद' हैं. उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि लगता है राहुल गांधी के दिमाग की चिप ही गायब हो गई है.
संस्थाओं पर सवाल उठाना कांग्रेस की आदत
फडणवीस ने कहा कि बार-बार संस्थाओं पर सवाल उठाना कांग्रेस की आदत बन चुकी है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि शायद उन्हें अपने मानसिक स्वास्थ्य की जांच करानी चाहिए, क्योंकि उनके बयानों का कोई आधार नहीं होता. यह टिप्पणी ऐसे समय आई है जब राहुल गांधी ने दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय से प्रेस को संबोधित करते हुए चुनाव आयोग पर भी सवाल उठाए और आरोप लगाया कि महाराष्ट्र में वोटिंग प्रक्रिया पारदर्शी नहीं रही.
राहुल गांधी के आरोप क्या थे?
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में मतदाता सूची मशीन-पठनीय (machine-readable) नहीं दी गई, जिससे उनकी पार्टी को यह विश्वास हो गया कि चुनाव आयोग ने भाजपा से मिलकर चुनाव में धांधली की. उन्होंने दावा किया कि यह प्रक्रिया पूरी तरह निष्पक्ष नहीं थी और यह लोकतंत्र के लिए खतरनाक संकेत है.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजे
2024 में हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में भाजपा की अगुवाई वाला महायुति गठबंधन भारी बहुमत के साथ सत्ता में लौटा. कुल 288 सीटों में से महायुति को 230 सीटों पर जीत मिली, जिसमें अकेले भाजपा ने 132 सीटें हासिल कीं. शिवसेना (शिंदे गुट) ने 57 और अजित पवार की राकांपा ने 41 सीटों पर जीत दर्ज की.
किसको कितनी सीट मिली थी?
इसके विपरीत, कांग्रेस के नेतृत्व वाला महा विकास अघाड़ी (एमवीए) गठबंधन बुरी तरह पिछड़ गया. कांग्रेस को सिर्फ 16 सीटें मिलीं, शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी (एसपी) को 10 और उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) को केवल 20 सीटें ही मिल सकीं.


