score Card

Video: DGCA की रिपोर्ट में खुली एयर इंडिया की पोल, 3 अफसरों पर कार्रवाई तय

12 जून 2025 को अहमदाबाद एयरपोर्ट पर हुए एयर इंडिया विमान हादसे को लेकर अब बड़ी कार्रवाई सामने आई है. नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) की जांच में इस हादसे की जिम्मेदारी एयर इंडिया के तीन वरिष्ठ अधिकारियों पर डाली गई है. इन पर लापरवाही और कर्तव्य के प्रति गंभीर चूक के आरोप लगाए गए हैं.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

Video:DGCA की रिपोर्ट के मुताबिक अहमदाबाद विमान हादसे के लिए एयर इंडिया के डिवीजनल वाइस प्रेसिडेंट चूरा सिंह, ऑपरेशन डाइरेक्टोरेट की चीफ मैनेजर पिंकी मित्तल और क्रू शेड्यूलिंग और प्लानिंग की प्रमुख पायल अरोड़ा को जिम्मेदार ठहराया गया है. रिपोर्ट में इन तीनों अधिकारियों की लापरवाही को हादसे की मुख्य वजह माना गया है. अब DGCA की अनुशंसा पर इन अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की तैयारी की जा रही है. वहीं, इस कार्रवाई से एयर इंडिया के आंतरिक प्रबंधन पर भी सवाल खड़े हो गए हैं.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag