Diya Kumari: दिया कुमारी की रॉयल लव स्टोरी, चोरी-छिपे शादी फिर तलाक, वीडियो में देखें पूरी जानकारी
Diya Kumari: राजकुमारी दीया और नरेंद्र सिंह की प्रेम कहानी भी दुनिया भर में मशहूर रही है. दीया कुमारी भी अपनी शादी को किसी परिकथा से कम नहीं मानती थीं.
Diya Kumari Love Story: राजकुमारी दीया और नरेंद्र सिंह की प्रेम कहानी भी दुनिया भर में मशहूर रही है. दीया कुमारी भी अपनी शादी को किसी परिकथा से कम नहीं मानती थीं. जयपुर में अपने कॉमन फ्रेंड के घर पर छिप-छिप कर मिलने वाली दीया और नरेंद्र की दोस्ती और प्रेम का रिश्ता काफी उतार चढ़ाव वाला रहा है. नरेंद्र की एक आवाज सुनने के लिए सैकड़ों ब्लैंक कॉल्स करने वाली दीया ने अपनी मां को दुखी देखकर 6 माह तक नरेंद्र सिंह से बात तक नहीं की. समाज के विरोध के बावजूद 24 साल पहले विवाद हुआ.


