score Card

धरती ने आपको याद किया...सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर के वापसी पर PM मोदी ने कही ये बात

नौ महीने बाद धरती पर वापसीबुच विलमोर और सुनीता विलियम्स नौ महीने तक अंतरिक्ष में फंसे रहने के बाद आखिरकार सुरक्षित पृथ्वी पर लौट आए. पीएम मोदी ने इस अद्भुत वापसी पर खुशी जताते हुए कहा कि यह यात्रा उनके साहस और दृढ़ संकल्प का प्रतीक है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

नासा के अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर के सफलतापूर्वक पृथ्वी पर लौटने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. पीएम मोदी ने इसे साहस, धैर्य और मानवता की असीमित शक्ति की परीक्षा बताया. पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया है जिसमें लिखा है, 'स्वागत है #Crew9! धरती ने तुम्हें याद किया.

पीएम मोदी ने अपने पोस्ट में आगे लिखा है, 'यह यात्रा साहस, धैर्य और असीमित मानव भावना की परीक्षा थी. सुनीता विलियम्स और #Crew9 के अंतरिक्ष यात्रियों ने हमें फिर से यह सिखाया कि वास्तविक दृढ़ संकल्प क्या होता है. उनका अडिग आत्मविश्वास और कठिनाइयों से लड़ने का जज्बा आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा.'

सुनीता विलियम्स के तारीफ में PM मोदी ने लिखी ये बात

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अंतरिक्ष अन्वेषण केवल खोज तक सीमित नहीं है, बल्कि यह मानव क्षमता को नई ऊंचाइयों तक ले जाने, सपने देखने और उन्हें साकार करने का साहस रखने की प्रेरणा देता है. उन्होंने कहा कि सुनीता विलियम्स, जो एक प्रेरणास्रोत और मिसाल हैं, ने अपने करियर के दौरान इस भावना को साकार किया है.

अंतरिक्ष यात्रियों की वापसी पर गर्वप्रधानमंत्री ने नासा के इन दोनों अनुभवी अंतरिक्ष यात्रियों की वापसी का स्वागत करते हुए कहा, “हम उन सभी लोगों पर गर्व करते हैं जिन्होंने उनकी सुरक्षित वापसी के लिए अथक परिश्रम किया. उन्होंने दिखा दिया कि जब जुनून और तकनीक का मिलन होता है, तो असंभव भी संभव हो जाता है.”

राष्ट्रपति मुर्मू ने भी दी बधाई

भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी सुनीता विलियम्स को उनकी सुरक्षित वापसी पर बधाई दी. उन्होंने कहा, “नासा के #Crew9 मिशन की सफल वापसी के लिए पूरी टीम को बधाई. भारत की बेटी सुनीता विलियम्स और उनके साथी अंतरिक्ष यात्रियों ने अपनी प्रतिबद्धता, समर्पण और अदम्य जज़्बे से सभी को प्रेरित किया है. उनकी ऐतिहासिक यात्रा दृढ़ संकल्प, टीम वर्क और असाधारण साहस की मिसाल है. मैं उनके इस अद्भुत प्रयास को सलाम करती हूँ और उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करती हूँ.

calender
19 March 2025, 01:32 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag