score Card

'एक भी याचिका दायर नहीं'... राहुल गांधी के 'वोट फ्रॉड' आरोप को चुनाव आयोग ने बताया बेबुनियाद, EC ने किया फैक्ट चेक

कर्नाटक में 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर राहुल गांधी द्वारा लगाए गए 'वोट फ्रॉड' के आरोपों पर चुनाव आयोग ने फैक्ट चेक किया है. आयोग ने कहा है कि कांग्रेस या उसके किसी उम्मीदवार ने अब तक इस मामले में कोई वैध याचिका नहीं दायर की है, जिससे उनके आरोपों की पुष्टि नहीं होती.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Rahul Gandhi: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के कर्नाटक में 2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान कथित वोट फ्रॉड के आरोपों पर चुनाव आयोग ने गुरुवार को फैक्ट चेक किया. मामले में चुनाव आयोग ने कहा कि इस संबंध में न तो कांग्रेस पार्टी और न ही उसके किसी उम्मीदवार ने कोई वैध याचिका दायर की है.

चुनाव आयोग ने अपने बयान में स्पष्ट किया कि यदि किसी को मतदाता सूची में गड़बड़ी या धांधली को लेकर आपत्ति होती है, तो वह चुनाव आयोग के समक्ष अपील कर सकता है. हालांकि, आयोग को इस तरह की कोई शिकायत या याचिका कांग्रेस की ओर से नहीं मिली है.

चुनाव आयोग ने किया फैक्ट चेक

चुनाव आयोग ने कहा, "जहां तक कर्नाटक की 2024 की लोकसभा मतदाता सूचियों का सवाल है, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पास RP एक्ट 1950 की धारा 24 के तहत डीएम या कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के समक्ष वैध अपील का विकल्प उपलब्ध था, लेकिन एक भी अपील दायर नहीं की गई."

आयोग ने आगे कहा, "लोकसभा चुनाव 2024 के संचालन को लेकर अब तक कुल 10 चुनाव याचिकाएं दायर की गई हैं, लेकिन कांग्रेस के किसी भी हारे हुए उम्मीदवार ने RP एक्ट 1951 की धारा 80 के अंतर्गत कोई याचिका दाखिल नहीं की."

राहुल गांधी ने लगाया है क्या आरोप?

इससे पहले दिन में राहुल गांधी से जब बिहार में चल रहे विशेष पुनरीक्षण अभियान (SIR) के बारे में सवाल किया गया, तो उन्होंने दावा किया कि उनकी पार्टी के पास इस बात के "100 प्रतिशत सबूत" हैं कि चुनाव आयोग ने कर्नाटक की एक सीट पर धोखाधड़ी की अनुमति दी.

उन्होंने आगे कहा, "हमने सिर्फ एक सीट की जांच की और हमें यह मिला. मैं पूरी तरह से आश्वस्त हूं कि एक के बाद एक सीटों पर यही नाटक चल रहा है. चुनाव आयोग इससे बच नहीं सकता."

सिद्धारमैया का समर्थन

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने भी राहुल गांधी के आरोपों का समर्थन किया और कहा कि कांग्रेस को राज्य में चुनावी हार जनभावना की वजह से नहीं, बल्कि चुनाव प्रक्रिया में अवैध छेड़छाड़ के कारण मिली. उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य के कई क्षेत्रों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने संदिग्ध गतिविधियों की रिपोर्ट दी थी.

सिद्धारमैया ने कहा, "अब यह बात स्पष्ट होती जा रही है कि कांग्रेस पार्टी को जो झटका लगा, वह जनादेश की वजह से नहीं, बल्कि चुनाव प्रक्रिया में अवैध छेड़छाड़ की वजह से था, जिसे बीजेपी ने चुनाव आयोग के दुरुपयोग के माध्यम से अंजाम दिया."

calender
25 July 2025, 08:13 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag