बुमराह, सिराज और कंबोज पर बरसे शास्त्री, बोले- 'क्या घटिया गेंदबाजी है'
रवि शास्त्री ने मैनचेस्टर टेस्ट में भारतीय तेज गेंदबाजों की खराब लाइन-लेंथ और लचर प्रदर्शन की कड़ी आलोचना की. इंग्लैंड ने आक्रामक बल्लेबाज़ी करते हुए पहले दिन ही भारतीय गेंदबाजों पर दबाव बना लिया.

मैनचेस्टर टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन पर टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने खुलकर नाराज़गी जताई. उन्होंने लंच के बाद के सेशन में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और अंशुल कंबोज की जमकर आलोचना की. शास्त्री ने साफ शब्दों में कहा कि भारत की गेंदबाजी बेहद कमजोर और निराशाजनक रही.
लेंथ पर टिक नहीं पाए भारतीय गेंदबाज
टेस्ट मैच से पहले यह उम्मीद की जा रही थी कि पिच से गेंदबाजों को काफी मदद मिलेगी, लेकिन मैदान पर भारतीय तेज गेंदबाज अपनी लाइन और लेंथ पर टिक नहीं पाए. वे लगातार फुल पिच गेंदें डालते रहे और इंग्लैंड के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने के मौके मिलते रहे.
कमेंट्री बॉक्स से बोलते हुए शास्त्री ने कहा कि गेंदबाजों में निरंतरता की कमी है. प्रदर्शन बेहद साधारण है और कभी-कभी तो बेहद घटिया भी लग रहा है. यदि वे सुधार नहीं करते, तो कोच को सख्त भाषा में बात करनी ही होगी.
इंग्लैंड की शुरुआत शानदार
इंग्लैंड की शुरुआत शानदार रही. जैक क्रॉली और बेन डकेट ने महज़ 14 ओवर में 77 रन ठोक दिए. पहले सेशन में भारत को बेन स्टोक्स के पांच विकेट से थोड़ी राहत मिली, जिससे टीम 358 रन पर ऑलआउट हुई.
दिन के अंत तक इंग्लैंड ने सिर्फ दो विकेट खोकर 225 रन बना लिए थे. सिराज ने 10 ओवर में 58 रन, कंबोज ने 48 रन, जबकि बुमराह ने 13 ओवर में 37 रन दिए. शार्दुल और जडेजा भी काफी महंगे साबित हुए.


