score Card

CEO के बाद अब Astronomer की HR हेड का इस्तीफा, Coldplay कॉन्सर्ट में अफेयर का हुआ खुलासा

टेक कंपनी Astronomer की HR हेड क्रिस्टिन कैबॉट ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. Coldplay कॉन्सर्ट के दौरान उनका कंपनी के CEO एंडी बायरन के साथ किस-कैम वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इससे पहले बायरन पहले ही अपनी पोस्ट से रिजाइन दे चुके हैं.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Coldplay Kiss Cam: टेक कंपनी Astronomer की चीफ पीपल ऑफिसर क्रिस्टिन कैबॉट ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. यह फैसला उस वायरल वीडियो के बाद आया है जिसमें उन्हें कंपनी के तत्कालीन CEO एंडी बायरन के साथ Coldplay के कॉन्सर्ट में देखा गया था. यह वीडियो Gillette Stadium के 'किस-कैम' पर दिखाया गया और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. इससे दोनों अधिकारियों की व्यक्तिगत और पेशेवर छवि पर सवाल खड़े हो गए.

गौरतलब है कि वीडियो में दोनों एक-दूसरे के काफी करीब नजर आ रहे थे, जबकि दोनों ही पहले से शादीशुदा बताए जा रहे हैं. Coldplay के फ्रंटमैन क्रिस मार्टिन ने मंच से इस दृश्य को देखकर मजाक में कहा, “या तो ये अफेयर में हैं या फिर बहुत ज्यादा शर्मीले हैं.” इस टिप्पणी के बाद यह मामला और ज्यादा चर्चा में आ गया.

कंपनी ने की पुष्टि

Astronomer कंपनी ने क्रिस्टिन कैबॉट के इस्तीफे की पुष्टि करते हुए एक संक्षिप्त बयान में कहा, “Kristin Cabot अब हमारे साथ नहीं हैं, उन्होंने इस्तीफा दे दिया है.”

इस मामले के बाद कंपनी ने पहले ही एंडी बायरन को छुट्टी पर भेज दिया था. उन्होंने कुछ दिनों पहले CEO पद से इस्तीफा दे दिया. उनकी जगह अब कंपनी के को-फाउंडर और चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर पीट डेजॉय को अंतरिम CEO नियुक्त किया गया है.

Coldplay कॉन्सर्ट बना विवाद की जड़

यह घटना उस समय हुई जब Massachusetts के Gillette Stadium में आयोजित Coldplay के कॉन्सर्ट के दौरान दोनों अधिकारी 'किस-कैम' पर आ गए. कैमरा के फ्रेम में दोनों को एक अंतरंग क्षण में पकड़ा गया, जिसके बाद दोनों कैमरे से बचने की कोशिश करते नजर आए. इसी दौरान क्रिस मार्टिन की टिप्पणी ने इस क्षण को सोशल मीडिया पर और भी अधिक वायरल बना दिया.

2024 से कंपनी के साथ जुड़ी थीं कैबॉट

क्रिस्टिन कैबॉट नवंबर 2024 में Astronomer से जुड़ी थीं. कंपनी में वह मानव संसाधन, संगठनात्मक संस्कृति और कर्मचारी सगाई जैसे अहम विभागों की जिम्मेदारी संभाल रही थीं.

घटना को लेकर कंपनी ने एक सार्वजनिक बयान जारी कर कहा, “Astronomer कंपनी उन मूल्यों और संस्कृति के लिए प्रतिबद्ध है जिन्होंने इसकी नींव रखी है. हमारे नेताओं से यह अपेक्षा की जाती है कि वे आचरण और जवाबदेही में उदाहरण प्रस्तुत करें, और हाल के घटनाक्रमों में यह मानक पूरा नहीं हुआ.”

calender
25 July 2025, 07:49 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag