score Card

अरबपति बने सुंदर पिचाई, नेटवर्थ में ज़बरदस्त उछाल, जानें कुल कमाई

सुंदर पिचाई ने कड़ी मेहनत और दूरदृष्टि से गूगल और अल्फाबेट के सीईओ बनकर 1.1 अरब डॉलर की संपत्ति अर्जित की. वे अब दुनिया के सबसे अमीर गैर-संस्थापक सीईओ में शामिल हैं.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

सुंदर पिचाई का जीवन एक ऐसी प्रेरक कहानी है जो साबित करता है कि लगन, दूरदृष्टि और सादगी के बल पर कोई भी व्यक्ति असाधारण ऊंचाइयों तक पहुंच सकता है. तमिलनाडु के एक छोटे से घर से निकलकर आज वे दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनियों Google और उसकी मूल कंपनी Alphabet Inc. के सीईओ हैं.

पिचाई ने हासिल की बड़ी उपलब्धि 

हाल ही में पिचाई ने एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के अनुसार, उनकी कुल संपत्ति 1.1 बिलियन डॉलर (लगभग ₹9,508 करोड़) से अधिक हो गई है. खास बात यह है कि सुंदर पिचाई किसी कंपनी के संस्थापक नहीं हैं, फिर भी उन्होंने एक नॉन-फाउंडर सीईओ के तौर पर अरबपति बनने का मुकाम हासिल किया है, जो टेक जगत में बेहद दुर्लभ है.

Alphabet ने हाल ही में अप्रैल-जून तिमाही की अपनी रिपोर्ट जारी की, जिसमें बताया गया कि कंपनी को 28.2 बिलियन डॉलर का मुनाफा हुआ है. कंपनी की कुल वैल्यू 2.3 ट्रिलियन डॉलर तक जा पहुंची है. पिचाई की कंपनी में 0.02% हिस्सेदारी है, जिसकी कीमत लगभग 440 मिलियन डॉलर (करीब ₹3,802 करोड़) आंकी गई है.

2024 में कितनी थी सुंदर पिचाई की संपत्ति?

साल 2024 में सुंदर पिचाई की कुल सैलरी 91.42 करोड़ रुपए रही, जिसमें बेसिक सैलरी के अलावा स्टॉक अवॉर्ड्स और अन्य सुविधाएं शामिल हैं. केवल सुरक्षा खर्च की बात करें तो कंपनी ने उनकी सुरक्षा पर लगभग ₹70 करोड़ खर्च किए हैं, जिसमें घर की सुरक्षा, ट्रैवल सिक्योरिटी और पर्सनल ड्राइवर जैसी सुविधाएं शामिल हैं.

तमिलनाडु के मदुरै में जन्मे पिचाई ने आईआईटी खड़गपुर से बीटेक करने के बाद अमेरिका के स्टैनफोर्ड और पेनसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी से उच्च शिक्षा प्राप्त की. 2004 में उन्होंने गूगल में काम शुरू किया और उनके नेतृत्व में Android, Chrome, YouTube और AI जैसे कई सफल प्रोडक्ट्स लॉन्च हुए.

खास बात यह है कि उन्होंने पहली बार कंप्यूटर कॉलेज में देखा था. आज जब वे अरबपति हैं, तो उनकी कहानी उन युवाओं के लिए मिसाल है जो सीमित संसाधनों के बावजूद बड़ा सपना देखने का साहस रखते हैं.

calender
25 July 2025, 07:04 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag