जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जंगल में मुठभेड़: जैश-ए-मोहम्मद के 3 आतंकी फंसे, 8 जवान घायल
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के सिंहपोरा में सुरक्षाबलों और जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़. जिसमें आठ जवान घायल हो गए. सुरक्षाबलों ने 2-3 आतंकियों को पहाड़ों में पूरी तरह घेर लिया है. रविवार से शुरू हुआ यह अभियान आज भी जारी है.

किश्तवाड़: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के सिंहपोरा में रविवार को सुरक्षा बलों और पाकिस्तान समर्थित आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ ने इलाके में तनाव की स्थिति पैदा कर दी. दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में 8 सुरक्षाकर्मी घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेरने के लिए कड़ी सर्च ऑपरेशन जारी रखा है.
अधिकारियों के अनुसार, मुठभेड़ के बाद रात भर सुरक्षा बलों ने इलाके में रुककर स्थिति का जायजा लिया और सोमवार को किश्तवाड़ के ऊपरी इलाकों में आतंकियों की मौजूदगी की जांच के लिए ऑपरेशन फिर से शुरू कर दिया. यह मुठभेड़ चतरू बेल्ट के मंदराल-सिंहपोरा के पास सोनार गांव में हुई थी.
सर्च ऑपरेशन
अधिकारियों ने बताया कि इलाके की घनी हरियाली और खड़ी ढलान के कारण रविवार देर रात ऑपरेशन रोकना पड़ा था. इससे विजिबिलिटी और मूवमेंट सीमित हो गई थी. सोमवार को दिन की रोशनी के साथ सेना, पुलिस और अर्धसैनिक बलों की कई टीमें ड्रोन और स्निफर कुत्तों की मदद से आतंकियों की तलाश में जुट गई हैं.
सुरक्षाबलों ने इलाके में सख्त घेरा बना रखा है ताकि आतंकवादी किसी भी हाल में भाग न सकें. अधिकारियों का कहना है कि पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े 2 से 3 आतंकवादियों का समूह इस क्षेत्र में फंसा हुआ है.
सुरक्षा बलों की सतर्कता और निगरानी
अधिकारियों ने बताया कि ऑपरेशन पूरी तरह से दिन की रोशनी में फिर से शुरू किया गया और आखिरी रिपोर्ट मिलने तक यह जारी था. आतंकियों के साथ अब तक कोई नया संपर्क नहीं हुआ है, लेकिन सुरक्षाबलों की टीमें हर संभव एहतियात बरत रही हैं.
सुरक्षा बलों का यह अभियान किश्तवाड़ और आसपास के इलाकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अहम माना जा रहा है. अधिकारी लगातार स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं और स्थानीय लोगों को किसी भी तरह की चौंकाने वाली घटनाओं से बचाने के लिए सतर्कता बरत रहे हैं.


