हर जगह एक अंकल जी होते हैं जो दरबार लगाकर ज्ञान देते हैं: मंगलसूत्र विवाद पर प्रियंका ने पीएम को घेरा

लोकसभा चुनाव 2024 में दो चरणों की वोटिंग पूरी हो चुकी है. फिर भी मंगलसूत्र का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है

Sagar Dwivedi
Sagar Dwivedi

Priyanka Gandhi: लोकसभा चुनाव 2024 में दो चरणों की वोटिंग पूरी हो चुकी है. फिर भी मंगलसूत्र का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रियंका गांधी शनिवार को गुजरात पहुंचीं. यहां उन्होंने वलसाड के धरमपुर में कांग्रेस प्रत्याशी अनंत पटेल के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. 

प्रियंका गांधी ने कहा कि मोदी जी से अब जनता पूछ रही है कि आपने क्या किया तो बहकी-बहकी बातें बोलते हैं. हिंदू-मुस्लिम कर रहे हैं और खुद को विश्व के सबसे बड़े नेता बताते हैं.अगर इतने बड़े नेता आपको घर, पानी, रोजगार नहीं दिलवा सकते तो ये जनता से माफी मांगे. क्या प्रधानमंत्री की जनता के प्रति कोई जिम्मेदारी नहीं होती?

इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि हर जगह एक अंकल जी ऐसे होते हैं, प्रियंका गांधी ने आगे कहा कि जो दरबार लगाकर सबको ज्ञान देते रहते हैं. ऐसे ही अंकल जी किसी दिन कहने लगें कि सावधान हो जाओ.. कांग्रेस सरकार आएगी तो आपके गहने-मंगलसूत्र चुरा लेगी और किसी और को दे देगी. तो ये सब सुनकर आप क्या करते.. हंसते न ! आज देश के प्रधानमंत्री अपने पद की गंभीरता को आधार बनाकर आपसे ऐसी बकवास बातें कर रहे हैं.

पियंका गांधी ने कहा कि जब मोदी जी चुनाव प्रचार के लिए आते थे, तो ऐसा दिखाया जाता था कि मानो यह सुपरमैन हों. लेकिन अब ये 'महंगाई मैन' बन गए हैं. BJP के नेता कहते हैं कि मोदी जी बहुत ताकतवर हैं, चाहें तो चुटकी भर में युद्ध रुकवा सकते हैं.तो मोदी जी ने बेरोजगारी और महंगाई क्यों नहीं कम की. दरअसल, इन्हें पता ही नहीं कि जनता के क्या संघर्ष हैं? 

calender
27 April 2024, 04:52 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो