42 लाख में अमेरिका का सपना, यूएसए से डिपोर्ट हुआ जालंधर का युवक लापता, पुलिस में हड़कंप, तलाश जारी
पंजाब के जालंधर का एक युवक, जिसे अवैध प्रवेश के आरोप में अमेरिका से डिपोर्ट किया गया था, अब रहस्यमयी तरीके सा लापता हो गया. युवक ने अमेरिका जाने के लिए 42 लाख रुपए खर्च किए, लेकिन वापसी के बाद अयानक गायब हो गया. पुलिस नायब तहसीलदार सुनीता और थाना प्रभारी संजीव कपूर के नेतृत्व में खोजबीन कर रही है. युवक की मां ने बताया कि वह देर रात घर लौटा था, लेकिन परिवार से कोई बातचीत नहीं की. अब एजंट पर संदेह जताया जा रहा है.

पंजाब न्यूज. अवैध तरीके से अमेरिका में प्रवेश के आरोप में फिल्लौर के दविंदरजीत सिंह को भी डिपोर्ट किया गया. पर हैरानी का बात यह है कि वह बुधवार रात करीब एक बजे अपने गांव लांडरां पहुंचे पर गुरुवार सुबह से लापता हैं. वह सुबह 5 बजे अपनी मोटरसाइकिल पर घर से निकला और गुरुवार देर रात तक वापस नहीं लौटा. पुलिस ने दिनभर उसकी तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. दविंदरजीत के घर से गायब होने से स्थानीय प्रशासन और स्थानीय पुलिस सकते में है. मां ने बताया कि वह सुबह पांच बजे मोटरसाइकिल लेकर घर से निकला था.
गरीबी दूर करने के लिए गया था विदेश
नायब तहसीलदार सुनीता, थाना प्रभारी निरीक्षक संजीव कपूर और पुलिस चौकी अपरा के प्रभारी गुरुवार को दिनभर उसके घर पर उसकी तलाश में जुटे रहे. दविंदरजीत की मां बलबीर कौर ने बताया कि वह देर रात घर आया और परिवार से बात नहीं की. वह सुबह पांच बजे अपनी मोटरसाइकिल पर घर से निकला. उसके बाद से उसका मोबाइल फोन भी बंद है. उन्होंने बताया कि उनका बेटा, जो प्लंबर का काम करता है, परिवार की गरीबी दूर करने के सपने के साथ ऋण लेकर पिछले साल 9 नवंबर को एक एजेंट के माध्यम से दुबई चला गया. वहां से एजेंट की सलाह पर वह लाखों रुपए खर्च कर 18 दिन पहले मैक्सिको के लिए रवाना हुआ.
15 दिन पहले पहुंचा था अमेरिका
वह लगभग 15 दिन पहले अमेरिका पहुंचे थे और उन्हें अवैध रूप से देश में प्रवेश करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया था. दविंदरजीत के घर पर मौजूद लोगों का कहना है कि वह एजेंट से बात करने के लिए घर से निकला था. एजेंट ने उसे 42 लाख रुपए में यहां से दुबई और वहां से अमेरिका भेजा था. चर्चा यह भी है कि दविंदरजीत को भेजने वाले एजेंट ने ही उसे गायब कर दिया है, ताकि वह किसी को कुछ न बता सके. थाना प्रभारी निरीक्षक संजीव कपूर का कहना है कि लापता युवक की तलाश की जा रही है.


