score Card

'सनम तेरी कसम' की स्टार मावरा होकेन ने रचाई शादी, अमीर गिलानी से किया निकाह, देखें तस्वीरें

पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन ने अपने लॉन्ग-टाइम बॉयफ्रेंड और अभिनेता अमीर गिलानी संग सात फेरे लिए. शादी की पहली झलक सामने आते ही फैंस की बधाइयों की बौछार शुरू हो गई. मावरा होकेन ने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की तस्वीरें साझा कीं, जिनमें वह गुलाबी और हरे रंग के खूबसूरत लहंगे में नजर आ रही हैं. वहीं, अमीर गिलानी काले रंग के ट्रेडिशनल सूट में काफी हैंडसम दिख रहे हैं.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

पाकिस्तानी अभिनेत्री मावरा होकेन ने आखिरकार अपने बॉयफ्रेंड और एक्टर अमीर गिलानी के साथ शादी कर ली है. सोशल मीडिया पर जैसे ही उनकी शादी की तस्वीरें सामने आईं, फैंस और सेलेब्रिटीज ने बधाइयों की बौछार कर दी. मावरा, जो 2016 में आई बॉलीवुड फिल्म "सनम तेरी कसम" से चर्चा में आई थीं, ने अपनी शादी की घोषणा एक खास पोस्ट के जरिए की.

अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में मावरा ने शादी की कुछ शानदार तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें वे गुलाबी और हरे रंग के खूबसूरत लहंगे में नजर आ रही हैं, जिसे मोतियों और क्रिस्टल से सजाया गया था. वहीं, दूल्हे अमीर गिलानी काले सूट में बेहद हैंडसम लग रहे थे. शादी की इस खबर ने फैंस को खुशी से झूमने पर मजबूर कर दिया.  

इंस्टाग्राम पर मावरा ने दी शादी की खुशखबरी  

मावरा होकेन ने अपनी शादी की तारीख का खुलासा करते हुए पोस्ट किया, "और अराजकता के बीच... मैंने तुम्हें पाया. बिस्मिल्लाह 5.2.25." इसके बाद उन्होंने एक और पोस्ट शेयर की जिसमें शादी समारोह की झलकियां दिखीं. एक तस्वीर में मावरा अपने आंसू पोंछते हुए नजर आईं, जो इस खास दिन की भावनात्मकता को दर्शाती है. कैप्शन में उन्होंने लिखा, "मिस्टर एंड मिसेज गिलानी मावराअमीरहोगई."  

सेलेब्स और फैंस ने दी बधाइयां  

मावरा और अमीर की शादी की खबर सामने आते ही कमेंट सेक्शन में शुभकामनाओं की बाढ़ आ गई. कई मशहूर हस्तियों ने भी इस जोड़े को बधाई दी. मौनी रॉय ने लिखा, "हार्दिक बधाई. आप दोनों के लिए आगे की सबसे सुखद और सार्थक यात्रा की कामना करता हूँ." माहिरा खान ने खुशी जाहिर करते हुए लिखा, "माशाअल्लाह माशाअल्लाह माशाअल्लाह! लव यू."  सबा कमर ने कमेंट किया, "आपकी शादी पर बधाई! यह नया अध्याय आपके लिए अनंत खुशियाँ और आशीर्वाद लेकर आए! आमीन."  साक्षी धोनी ने भी लिखा, "बधाई हो."  

अमीर गिलानी और मावरा होकेन की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री  

मावरा होकेन और अमीर गिलानी पहले भी "साबात" और "नीम" जैसे लोकप्रिय टेलीविजन शो में एक साथ नजर आ चुके हैं. उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री ने फैंस और आलोचकों दोनों को खूब पसंद आई थी.

बॉलीवुड करियर और 'सनम तेरी कसम' की वापसी  

मावरा होकेन ने 2016 में बॉलीवुड फिल्म "सनम तेरी कसम" से हर्षवर्धन राणे के साथ डेब्यू किया था. राधिका राव और विनय सप्रू द्वारा निर्देशित यह रोमांटिक फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भले ही बड़ी सफलता हासिल नहीं कर पाई, लेकिन युवा दर्शकों के बीच यह एक कल्ट फिल्म बन गई. खास खबर यह है कि "सनम तेरी कसम" 7 फरवरी को एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. 

calender
07 February 2025, 01:18 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag