score Card

कौन है वह बांग्लादेश की कातिल हसीना, जिसकी गिरफ्तारी पर मचा बवाल, क्या डर से यूनुस सरकार ने किया कैद?

बांग्लादेश में राजनीतिक उथल-पुथल के बीच मशहूर अभिनेत्री मेहर अफरोज शॉन की गिरफ्तारी ने देशभर में सनसनी मचा दी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बांग्लादेश की अंतरिम सरकार की आलोचना करने के बाद उन्हें देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया. खास बात यह है कि गिरफ्तारी से कुछ घंटे पहले ही उनके परिवार का घर आग के हवाले कर दिया गया था.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

बांग्लादेश की राजनीति में उथल-पुथल के बीच एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. देश की मशहूर अभिनेत्रीमेहर अफरोज शॉनको गिरफ्तार कर लिया गया है. उनकी गिरफ्तारी तब हुई जब उन्होंनेप्रधानमंत्री मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार की आलोचना की. इस गिरफ्तारी के पीछे क्या वजह है? क्यों माना जा रहा है कि शेख हसीना की करीबी होने के कारण उन्हें निशाना बनाया गया? आइए जानते हैं इस पूरी खबर को विस्तार से.

गिरफ्तारी के पीछे क्या है कारण? 

बांग्लादेश पुलिस ने मेहर अफरोज शॉन को देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया. रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने हाल ही मेंमोहम्मद यूनुस सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए थे. ढाका ट्रिब्यून से बातचीत मेंडिटेक्टिव ब्रांच के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त रेज़ाउल करीम मलिकने पुष्टि की कि शॉन कोगुरुवार रात धानमंडी में हिरासत में लिया गया.  

घर पर हुआ हमला, फिर लगी आग! 

गिरफ्तारी से पहलेमेहर अफरोज के परिवार के घर पर हमला हुआ और उसे आग के हवाले कर दिया गया. जमालपुर के नोरुंडी रेलवे स्टेशन के पास स्थित यह घर उनके पिता,इंजीनियर मोहम्मद अलीका था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, छात्रों और स्थानीय लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया.  

कौन हैं मेहर अफरोज शॉन? 

-राजनीतिक पृष्ठभूमि: मेहर अफरोज शॉन का परिवार राजनीति से जुड़ा रहा है. उनके पिता नेराष्ट्रीय चुनाव में अवामी लीग से नामांकन मांगा था, जबकि उनकी मांबेगम तहुरा अलीदो बार संसद सदस्य रह चुकी हैं.  

-शेख हसीना की करीबी?माना जाता है कि शॉन बांग्लादेश कीपूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की बेहद करीबी हैं, जो फिलहालभारत में निर्वासन में रह रही हैं.  

-फिल्मी करियर: 37 साल पहले बतौरचाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत करने वाली शॉनपहली बार 1988 में टीवी सीरियलस्वधिनोतामें नजर आई थी.  

-मल्टी टैलेंटेड आर्टिस्ट: शॉन न सिर्फ एकएक्ट्रेसबल्कि एकसिंगर और डांसरभी हैं.  

-अवार्ड विनिंग सिंगर: साल 2016 मेंफिल्म ‘Krishnopokkho’ के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड मिला था.  

-पर्सनल लाइफ: उन्होंने मशहूरराइटर-डायरेक्टर हुमायूं अहमदसे शादी की थी.  

क्या है इस गिरफ्तारी का असली मकसद? 

विश्लेषकों का मानना है किअंतरिम यूनुस सरकार शेख हसीना के करीबियों पर शिकंजा कस रही है. शॉन की गिरफ्तारीएक राजनीतिक बदले की कार्रवाई मानी जा रही है. यह मामला अब अंतरराष्ट्रीय सुर्खियों में आ चुका है.देखना होगा कि आगे क्या होता है? क्या यह गिरफ्तारी बांग्लादेश की राजनीति में कोई बड़ा मोड़ लाएगी? 

calender
07 February 2025, 01:05 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag