score Card

सेंटोरिनी में एक हफ्ते में सैकड़ों बार कांपी धरती, भूकंप के चलते ग्रीस ने आपातकाल का ऐलान

Santorini Earthquake: ग्रीस के सेंटोरिनी द्वीप पर एक के बाद एक भूकंप के झटको ने लोगों में दहशत फैला दी है. बीते एक सप्ताह में सैकड़ों झटकों के बाद बुधवार देर रात आए 5.2 तीव्रता के भूकंप ने स्थिति और गंभीर बना दी. इस बढ़ती भूकंपीय गतिविधि के कारण ग्रीस सरकार ने आपातकाल की घोषणा कर दी है. हजारों लोग द्वीप छोड़कर सुरक्षित स्थानों की ओर रवाना हो चुके हैं.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Santorini Earthquake: ग्रीस के प्रसिद्ध सेंटोरिनी द्वीप पर भूकंप का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीते एक सप्ताह के दौरान सैकड़ों बार धरती कांप चुकी है, जिससे स्थानीय निवासियों और पर्यटकों में भय का माहौल बना हुआ है. बुधवार देर रात आए 5.2 तीव्रता के भूकंप के बाद स्थिति और गंभीर हो गई, जिसके चलते ग्रीस सरकार ने आपातकाल की घोषणा कर दी है. यह झटके 31 जनवरी से शुरू हुई भूकंपीय गतिविधि का हिस्सा हैं, जिनकी तीव्रता समय के साथ बढ़ती जा रही है.

भूकंप के केंद्र सेंटोरिनी के साथ-साथ अनाफी, अमोरगोस और आईओएस द्वीपों के बीच स्थित हैं. इन झटकों के कारण हजारों निवासियों और मौसमी श्रमिकों ने भयभीत होकर द्वीप छोड़ दिया है और नौकाओं के माध्यम से ग्रीस की मुख्य भूमि पर पहुंच रहे हैं.

आपातकालीन सेवाएं अलर्ट पर

समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस के अनुसार, स्थिति को नियंत्रित करने के लिए ग्रीस सरकार ने कई आपातकालीन सेवाओं को सक्रिय कर दिया है. एक सरकारी अधिकारी ने बताया, "अग्निशमन विभाग, पुलिस, तट रक्षक, सशस्त्र बल और आपातकालीन चिकित्सा सेवाएं पहले ही द्वीप पर तैनात की जा चुकी हैं. अतिरिक्त कर्मियों और विशेष उपकरणों को भी तुरंत भेजा गया है."

भूकंप की वजह

भूकंप वैज्ञानिकों के अनुसार, सेंटोरिनी और आसपास के द्वीपों में महसूस किए जा रहे झटकों का सीधा संबंध एजियन सागर में ज्वालामुखी गतिविधि से नहीं है. हालांकि, विशेषज्ञ अब तक यह निर्धारित नहीं कर पाए हैं कि इस भूकंपीय गतिविधि का अंत कब होगा या क्या भविष्य में कोई और बड़ा भूकंप आ सकता है.

विशेषज्ञों की राय

नेशनल ऑब्जर्वेटरी ऑफ एथेंस के भूकंप विज्ञानी और शोध निदेशक वासिलिस के. करस्ताथिस ने कहा, "हम इस समय यह कहने की स्थिति में नहीं हैं कि यह गतिविधि समाप्त होने वाली है. अभी तक हमें ऐसा कोई संकेत नहीं मिला है जिससे यह निष्कर्ष निकाला जा सके कि भूकंप की तीव्रता घटने लगी है. स्थिति अभी भी चिंताजनक बनी हुई है."

निवासियों में डर का माहौल

लगातार आ रहे भूकंपों ने सेंटोरिनी के निवासियों और पर्यटकों को गहरे संकट में डाल दिया है. बड़ी संख्या में लोग द्वीप से पलायन कर चुके हैं, जिससे क्षेत्र में आर्थिक और सामाजिक समस्याएं भी बढ़ गई हैं. प्रशासन लगातार लोगों को सतर्क रहने की सलाह दे रहा है और राहत प्रयासों में जुटा हुआ है.

calender
07 February 2025, 12:46 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag