score Card

मां-बाप से लेकर पति-पत्नी तक... इस देश में किराए पर मिलती है फैमिली, 30 साल पुराना है बिजनेस

क्या आप सोच सकते हैं कि किसी को किराए पर मां-बाप, भाई-बहन या यहां तक कि पति-पत्नी भी मिल सकते हैं? यह सुनने में भले ही अजीब लगे, लेकिन दुनिया में एक ऐसा देश है जहां ऐसा सच में होता है. यहां आप अपनी जरूरत के हिसाब से किराए पर माता-पिता, भाई-बहन, जीवनसाथी या प्रेमिका तक ले सकते हैं. तो चलिए इस अनोखे देश के बारे में जानते हैं.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

दुनिया में आपने किराए पर घर, गाड़ी या अन्य चीजें लेने के बारे में सुना होगा, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि कोई इंसान किराए पर परिवार भी ले सकता है? जी हां, जापान में यह अनोखी सर्विस धड़ल्ले से चल रही है. यहां आप अपनी जरूरत के हिसाब से किराए पर मां-बाप, भाई-बहन, पति-पत्नी और यहां तक कि बच्चे तक ले सकते हैं. यह सुनने में भले ही अजीब लगे, लेकिन यह जापान का एक तेजी से बढ़ता बिजनेस बन चुका है.  

इस अनोखे रेंटल फैमिली बिजनेस की शुरुआत करीब 30 साल पहले हुई थी और आज यह लाखों लोगों की जरूरत बन चुका है. जापान में कई लोग अकेलेपन से जूझ रहे हैं, ऐसे में यह सर्विस उन्हें भावनात्मक सहारा देती है. हालांकि, इस कॉन्सेप्ट को लेकर समाज में बहस भी जारी है. आइए जानते हैं कि यह बिजनेस कैसे काम करता है और इसकी बढ़ती लोकप्रियता के पीछे क्या कारण हैं.  

कैसे हुई रेंटल फैमिली सर्विस की शुरुआत?  

1990 के दशक में जापान की एक कंपनी 'फैमिली रोमांस' ने इस अनोखी सर्विस की शुरुआत की थी. कंपनी के संस्थापक इशी युइची ने इसे उन लोगों की मदद के लिए शुरू किया, जो अकेलेपन से जूझ रहे थे. धीरे-धीरे यह बिजनेस इतना लोकप्रिय हुआ कि अब जापान में कई कंपनियां इस सर्विस को ऑफर कर रही हैं. इशी युइची खुद अब तक 25 से ज्यादा परिवारों के पिता और 600 से अधिक महिलाओं के पति बन चुके हैं, लेकिन इनमें से कोई भी उनका असली परिवार नहीं है. उनकी कंपनी में 1,200 से ज्यादा एक्टर्स काम करते हैं, जो किराए पर मां-बाप, भाई-बहन, पति-पत्नी या बच्चे की भूमिका निभाते हैं.

क्यों बढ़ रही है जापान में रेंटल फैमिली की मांग?  

जापान में अकेले रहने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है. कामकाज की व्यस्तता, सामाजिक अलगाव और बदलते पारिवारिक ढांचे की वजह से कई लोग भावनात्मक रूप से अकेलापन महसूस करते हैं.

शादी में माता-पिता की गैरमौजूदगी छिपाने के लिए किराए पर मां-बाप लेना.  

अंतिम संस्कार में भीड़ दिखाने के लिए किराए के रिश्तेदार बुलाना.  

अकेलेपन से बचने के लिए नकली जीवनसाथी रखना.  

कितना खर्च करना पड़ता है?  

रेंटल फैमिली का खर्च इस बात पर निर्भर करता है कि आप कितने सदस्यों को कितने समय के लिए किराए पर ले रहे हैं. आमतौर पर,  

एक सदस्य का प्रति घंटे का किराया 5,000 येन से 20,000 येन (करीब 2,850 से 11,400 रुपये) के बीच होता है.  

 यदि किसी को पूरे दिन के लिए हायर करना हो तो इसकी लागत लाखों येन तक पहुंच सकती है.  

किन उद्देश्यों के लिए किराए पर मिलते हैं फैमिली मेंबर्स?  

अब यह सर्विस सिर्फ अकेलेपन दूर करने तक सीमित नहीं रही, बल्कि विभिन्न मौकों पर इसका इस्तेमाल किया जाने लगा है.

शादी में स्टैंड-इन रिश्तेदार: अगर माता-पिता या अन्य करीबी रिश्तेदार शादी में नहीं आ सकते, तो लोग किराए पर परिवार के सदस्य बुलाते हैं.  

अंतिम संस्कार में उपस्थिति: भीड़ दिखाने और सम्मान बढ़ाने के लिए लोग किराए पर रिश्तेदार लेते हैं.  

फिल्मों और नाटकों के लिए: प्रोफेशनल एक्टर्स की तरह, ये किराए के परिवार मेंबर फिल्मों और नाटकों में भी भूमिका निभाते हैं.  

डेटिंग और शादीशुदा जिंदगी का अनुभव: कुछ लोग शादी या डेटिंग का अहसास पाने के लिए भी किराए के पार्टनर को हायर करते हैं.  

सोशल इवेंट्स में भागीदारी: किसी बड़े इवेंट में अकेले जाने के बजाय, लोग नकली फैमिली मेंबर्स को अपने साथ ले जाते हैं.  

क्या रेंटल फैमिली सही है या गलत?  

इस अनोखी सर्विस पर समाज में बहस भी जारी है. कुछ लोग इसे अकेलेपन का समाधान मानते हैं, जबकि कुछ का कहना है कि यह रिश्तों की अहमियत को कम कर रहा है. आलोचकों का मानना है कि इससे वास्तविक संबंध कमजोर हो रहे हैं और लोग नकली रिश्तों पर निर्भर होते जा रहे हैं. हालांकि, इस बिजनेस की लोकप्रियता को देखते हुए यह कहना मुश्किल है कि यह जल्दी खत्म होगा. बल्कि, जापान के बाद अब दक्षिण कोरिया और चीन जैसे देशों में भी यह मॉडल अपनाया जाने लगा है.  

रेंटल फैमिली में कौन-कौन मिल सकता है?  

जापान की रेंटल फैमिली सर्विस में आप अपनी जरूरत के हिसाब से रिश्तेदार चुन सकते हैं.

माता-पिता: वे आपके साथ समय बिता सकते हैं, आपको सलाह दे सकते हैं और पारिवारिक गतिविधियों में शामिल हो सकते हैं.  

भाई-बहन: वे आपके साथ घूम सकते हैं, खेल सकते हैं और एक परिवार का अहसास दिला सकते हैं.  

पति-पत्नी: वे आपके साथ डेट पर जा सकते हैं और आपको शादीशुदा जिंदगी का अनुभव करा सकते हैं.  

बच्चे: कई लोग किराए पर बच्चे लेते हैं ताकि उन्हें माता-पिता होने का अनुभव मिल सके.  

क्या भविष्य में यह बिजनेस और बढ़ेगा?  

रेंटल फैमिली की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि यह बिजनेस आने वाले वर्षों में और तेजी से फैलेगा. अकेलेपन और सामाजिक अलगाव से जूझ रहे लोगों के लिए यह एक नया समाधान बन चुका है. हालांकि, समाज में इसकी नैतिकता को लेकर बहस जारी रहेगी. अब सवाल यह है कि क्या भारत या अन्य देशों में भी यह बिजनेस चल सकता है? क्या नकली रिश्तों से असली रिश्तों की अहमियत कम हो जाएगी? यह सोचने का विषय है! 

calender
07 February 2025, 12:49 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag