score Card

आपने FBI, RAW या फिर मोसाद के बारे में सुना होगा...जानिए किस एजेंसी का चीफ होता है ज्यादा ताकतवर

किसी भी देश की सुरक्षा के लिए उसकी आर्मी और खुफिया एजेंसियों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है. भारत में रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW), पाकिस्तान में इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI), अमेरिका में सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी (CIA) और फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI), जबकि इजरायल में मोसाद देश की रक्षा के लिए काम करती हैं.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

किसी भी देश की सुरक्षा के लिए उसकी आर्मी और खुफिया एजेंसियों की भूमिका बेहद अहम होती है. भारत में रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW), पाकिस्तान में इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI), अमेरिका में सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी (CIA) और फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI), जबकि इजरायल में मोसाद देश की रक्षा के लिए काम करती हैं.

मोसाद अक्सर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनती है. हर खुफिया एजेंसी का संचालन एक चीफ द्वारा किया जाता है, जो सीधे अपने देश के शीर्ष नेताओं को रिपोर्ट करता है. लेकिन सवाल उठता है कि RAW, FBI और मोसाद के चीफ में से कौन सबसे ज्यादा ताकतवर होता है?

कौन सबसे ताकतवर: FBI, RAW या मोसाद का चीफ?

ये तीनों एजेंसियां अपने-अपने देशों की रक्षा और दुश्मनों का पता लगाने के लिए काम करती हैं. इनका मुख्य उद्देश्य देश के खिलाफ किसी भी साजिश को नाकाम करना होता है. लेकिन किसी एक एजेंसी के चीफ को सबसे ताकतवर बताना आसान नहीं है, क्योंकि हर चीफ की ताकत उसकी एजेंसी के कार्यक्षेत्र पर निर्भर करती है.

कौन किस मामले में आगे?

  • FBI: यह मुख्य रूप से अमेरिका के अंदर ऑपरेशन करती है और वहां के कानून-व्यवस्था को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. हालांकि, इसकी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सीमित शक्तियां होती हैं.
  • RAW: यह भारत की प्रमुख खुफिया एजेंसी है, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काम करती है. इसका चीफ सीधे प्रधानमंत्री के अधीन होता है, जिससे इसकी ताकत बढ़ जाती है.
  • मोसाद: यह इजरायल की सबसे खतरनाक खुफिया एजेंसी मानी जाती है, जो दुनिया भर में गुप्त ऑपरेशन अंजाम देती है. इसका चीफ भी प्रधानमंत्री को रिपोर्ट करता है.

अगर सिर्फ ऑपरेशन और कार्यक्षेत्र की बात करें तो RAW और मोसाद का चीफ, FBI चीफ से ज्यादा ताकतवर माना जा सकता है. लेकिन अमेरिका दुनिया की सबसे बड़ी शक्ति है, इसलिए FBI चीफ को भी ताकतवर समझा जाता है.

वर्तमान समय में प्रमुख खुफिया एजेंसियों के चीफ

  • FBI चीफ: काश पटेल (भारतीय मूल के)
  • RAW चीफ: रवि सिन्हा
  • मोसाद चीफ: डेविड बार्निया

हर एजेंसी अपने देश की सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है, लेकिन उनकी ताकत देश की स्थिति और अंतरराष्ट्रीय प्रभाव पर निर्भर करती है.

calender
26 February 2025, 08:30 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag