मुंबई एयरपोर्ट और ताज होटल को बम से उड़ाने की धमकी, मेल में अफजल गुरु का जिक्र
मुंबई एयरपोर्ट और ताजमहल होटल को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिला है. मेल में अफजल गुरु और सैवक्कू शंकर की फांसी का जिक्र है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और सुरक्षा बढ़ा दी गई है. मेल भेजने वाले की पहचान की जा रही है.

मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट और ताज महल पैलेस होटल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. यह धमकी एक ईमेल के जरिए मुंबई एयरपोर्ट पुलिस को भेजी गई है. मेल में कहा गया है कि जल्द ही एयरपोर्ट और ताज होटल पर हमला किया जाएगा.
इस ईमेल में अफजल गुरु और सैवक्कू शंकर को फांसी दिए जाने को "अन्यायपूर्ण" बताया गया है और इसी का बदला लेने की बात कही गई है.
सुरक्षा एजेंसियां सतर्क
धमकी भरे ईमेल के बाद पुलिस और सभी सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं. एयरपोर्ट और ताज होटल की कड़ी जांच की गई है. डॉग स्क्वॉड और बम स्क्वॉड की टीमें तैनात की गई हैं. मुंबई पुलिस मेल भेजने वाले की पहचान करने की कोशिश कर रही है.
मुंबई में सुरक्षा बढ़ाई गई
धमकी के बाद पूरे मुंबई में अर्धसैनिक बल तैनात किए गए हैं. इससे पहले भी मुंबई एयरपोर्ट को धमकी मिल चुकी है.
पहलगाम हमले के बाद सेना का जवाब
हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में 26 निर्दोष पर्यटकों की जान गई थी, जिनमें कई महाराष्ट्र से थे. इसके जवाब में भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में एयर स्ट्राइक की, जिसमें 100 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया गया. इस घटना के बाद देशभर में सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी है.


