score Card

EPC समिट में अल्बानियाई PM ने जॉर्जिया मेलोनी को कहा 'इटालियन बहन', घुटनों पर बैठकर किया 'नमस्ते'

यूरोपीय राजनीतिक समुदाय (EPC) शिखर सम्मेलन 2024 के दौरान अल्बानिया के प्रधानमंत्री एडी रामा ने अपने चिरपरिचित अंदाज में इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी का स्वागत किया. उन्होंने रेड कार्पेट पर घुटनों के बल बैठकर 'नमस्ते' किया और उन्हें "इटालियन बहन" कहा, जिससे वहां मौजूद नेता और सोशल मीडिया यूजर्स हैरान रह गए.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

यूरोपीय राजनीतिक समुदाय (EPC) शिखर सम्मेलन के दौरान अल्बानिया की राजधानी तिराना में एक अनोखा दृश्य देखने को मिला, जब अल्बानिया के प्रधानमंत्री एडी रामा ने इतालवी प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी का स्वागत कुछ अलग अंदाज़ में किया. बारिश से भीगा यह आयोजन जितना औपचारिक था, उतनी ही गर्मजोशी और हास्य से भरा हुआ भी रहा, जिसकी वजह से रामा चर्चा में आ गए.

प्रधानमंत्री रामा ने रेड कार्पेट पर मेलोनी के स्वागत के दौरान घुटनों पर बैठकर 'नमस्ते' किया और उन्हें अपनी “इटालियन बहन” बताया. इस भावुक और चौंकाने वाले स्वागत ने न सिर्फ वहां मौजूद नेताओं का ध्यान खींचा, बल्कि इंटरनेट पर भी खूब सुर्खियां बटोरीं.

छतरी घुमाते हुए रेड कार्पेट पर रामा का शो

एडी रामा ने अपने चिरपरिचित अंदाज में शिखर सम्मेलन की शुरुआत की. गहरे नीले रंग की छतरी को स्टाइलिश अंदाज़ में घुमाते हुए वह रेड कार्पेट पर आए और हर एक नेता का गर्मजोशी से स्वागत किया. इस दौरान उनके चेहरे पर मुस्कान और अंदाज में आत्मविश्वास साफ नजर आया. शिखर सम्मेलन से पहले उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, तिराना से, जहां आज पूरा यूरोप एकत्र है और जहां पूरी दुनिया की नजरें लगी हैं, मैं आपको सलाम करता हूं.

जॉर्जिया मेलोनी के लिए विशेष अंदाज में स्वागत

शिखर सम्मेलन के सबसे चर्चित पलों में से एक वह था, जब इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी तिराना पहुंचीं. एडी रामा रेड कार्पेट पर उनके सामने एक घुटने पर बैठ गए और हाथ जोड़कर 'नमस्ते' किया. इस हावभाव ने मेलोनी के साथ-साथ सभी नेताओं को चौंकाया और मुस्कुरा दिया.रामा ने मेलोनी को “अपनी इटालियन बहन” कहकर संबोधित किया और इस औपचारिक आयोजन में एक मानवीय और आत्मीय स्पर्श जोड़ दिया.

ब्रिटिश प्रतिनिधिमंडल पर किया मजाक

फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के आगमन पर रामा ने मजाकिया लहज़े में कहा कि लीजिए, आ गए सन किंग.
वहीं ब्रिटेन के प्रतिनिधिमंडल को लेकर उन्होंने कहा, “यह अब वैज्ञानिक रूप से प्रमाणित हो चुका है कि यह बारिश ब्रिटिश कल सुबह ही लेकर आए थे.”इन चुटीले कमेंट्स ने गंभीर वातावरण को हल्का बनाया और एक बार फिर रामा की करिश्माई शख्सियत को सबके सामने रखा. “सबसे छोटे देश का नेतृत्व करता हूं, यह हमारे लिए सम्मान की बात है” एडी रामा ने कहा कि वह यूरोपीय नेताओं में सबसे लंबे कद के हो सकते हैं, लेकिन वह सबसे छोटे देशों में से एक का नेतृत्व करते हैं.

यूक्रेन युद्ध पर गंभीर वार्ता भी रही केंद्र में

हालांकि रामा की करिश्मा और शोमैनशिप ने माहौल को जीवंत बना दिया, लेकिन शिखर सम्मेलन का मुख्य मुद्दा गंभीर था — यूक्रेन में जारी युद्ध. इस दौरान रूसी और यूक्रेनी अधिकारियों के बीच इस्तांबुल में शांति वार्ता भी चल रही थी.

रामा की गर्मजोशी और विनोद ने जीता दिल

औपचारिकताओं से भरे इस शिखर सम्मेलन में एडी रामा की आत्मीयता और हाजिरजवाबी ने अलग ही रंग भर दिया. उनका अंदाज न सिर्फ मेहमान नेताओं को भाया, बल्कि दुनिया भर में वायरल हो गया. उनकी हरकतों ने यह संदेश भी दिया कि राजनीति में गरिमा के साथ-साथ मानवीय जुड़ाव भी जरूरी है.

calender
17 May 2025, 12:12 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag