score Card

बरेली से मुंबई तक वंदे भारत चलने की बढ़ी उम्मीद, यार्ड रिमॉडलिंग से लेकर नए सिस्टम तक करोड़ों का बजट मंजूर

बरेली जंक्शन की सूरत अब पूरी तरह बदलने वाली है. करोड़ों के बजट से यार्ड रि-मॉडलिंग से लेकर वंदे भारत ट्रेन की तैयारी तक कई बड़े काम शुरू होने वाले हैं. बस इतना जान लीजिए ये बदलाव सिर्फ स्टेशन तक सीमित नहीं रहेंगे... असर सीधा आपके सफर पर पड़ेगा. पूरा मामला जानने के लिए खबर ज़रूर पढ़ें!

Aprajita
Edited By: Aprajita

UP News: बरेली जंक्शन की तस्वीर अब बदलने वाली है. रेलवे की पिंक बुक 2025-26 में बरेली को बड़े तोहफे मिले हैं. जंक्शन के यार्ड का रि-मॉडलिंग होगा, नई वॉशिंग लाइन बनेगी, प्लेटफार्म पर क्विक वाटरिंग सिस्टम लगेगा और एसी मेंटेनेंस शेड भी तैयार किया जाएगा. कुल मिलाकर बरेली जंक्शन को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस करने की योजना तैयार हो चुकी है और इसके लिए करोड़ों रुपये का बजट पास भी कर दिया गया है.

यार्ड रि-मॉडलिंग से सुधरेगा ट्रेनों का संचालन

रेलवे प्रशासन ने बरेली जंक्शन के यार्ड को नए सिरे से डिजाइन करने के लिए 48.90 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं. इस यार्ड रि-मॉडलिंग से न केवल ट्रेनों की आवाजाही और शेड्यूल बेहतर होगा, बल्कि तकनीकी गड़बड़ियों में भी कमी आएगी. बीते दिनों डीआरएम राजकुमार सिंह ने खुद जंक्शन का दौरा कर इस पर काम शुरू करने के निर्देश दिए थे.

वंदे भारत ट्रेन को लेकर बढ़ी उम्मीद

रेलवे द्वारा लेटेस्ट डिजाइन की 26 कोच वाली दो वॉशिंग लाइन के लिए 9.74 करोड़ रुपये का बजट दिया गया है. इससे बरेली से मुंबई तक वंदे भारत ट्रेन शुरू होने की संभावना और मजबूत हो गई है. अभी अधिकारी भले इस पर खुलकर कुछ नहीं कह रहे, लेकिन संकेत यही हैं कि वंदे भारत का संचालन यहां से तय माना जा रहा है.

प्लेटफार्म पर लगेगा क्विक वाटरिंग सिस्टम

सभी प्लेटफार्म पर ट्रेनों में तेजी से पानी भरने के लिए 2.62 करोड़ रुपये की लागत से क्विक वाटरिंग सिस्टम लगाया जाएगा. इससे ट्रेनों के स्टॉपेज टाइम में कटौती होगी और यात्रियों को बेहतर सुविधा मिल सकेगी.

एसी मेंटेनेंस शेड और डिजिटल इंडिया की ओर कदम

बरेली जंक्शन पर 4.35 करोड़ रुपये की लागत से एसी मेंटेनेंस शेड भी बनेगा, जिससे एसी कोच की मेंटेनेंस स्थानीय स्तर पर ही हो सकेगी. साथ ही, टिकट से लेकर पार्सल तक के लिए डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने और स्टेशन पर ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन लगाने की योजना भी बनाई गई है.

इज्जतनगर मंडल को भी मिले तोहफे

पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल को भी इस बार के बजट में खास महत्व मिला है. लालकुआं, रामनगर और कासगंज में वॉशिंग लाइन, सिक लाइन और स्टेबलिंग लाइन जैसे कार्यों के लिए कुल 35 करोड़ से अधिक का बजट पास किया गया है.

रेलवे का साफ संकेत – अब बदलाव तय है

रेलवे की पिंक बुक जारी होने के बाद अब परियोजनाओं पर तेज़ी से काम शुरू होने की उम्मीद है. एक ओर जहां यात्री सुविधाएं बढ़ेंगी, वहीं बरेली जैसे बड़े स्टेशन को भविष्य में और भी अहम रोल में देखा जाएगा. वंदे भारत जैसी हाईटेक ट्रेन का बरेली से संचालन इस बदलाव की बड़ी मिसाल बन सकती है.

calender
17 May 2025, 11:22 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag