Viral Video: पाक नेता बिलावल भुट्टो की स्पीच पर हंसी का तड़का, 'सराभाई vs सराभाई' के रोशेश से जुड़े मीम्स हो रहे वायरल
Bilawal Bhutto: पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो की संसद में दी गई स्पीच ने सोशल मीडिया पर हंसी का माहौल बना दिया है. उनके भाषण की डिलीवरी ने यूज़र्स को सराभाई vs सराभाई के रोशेश की याद दिलाई, जिससे मीम्स का सिलसिला शुरू हो गया.

Bilawal Bhutto: पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो की संसद में दी गई स्पीच ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. सोशल मीडिया यूज़र्स ने उनकी स्पीच के टोन और डिलीवरी को मशहूर टीवी शो सराभाई vs सराभाई के किरदार रोशेश से जोड़ा. वीडियो वायरल होते ही कई मीम्स और प्रतिक्रियाएं सामने आईं, जिनमें बिलावल की स्पीच को रोशेश के अंदाज़ में पेश किया गया.
सोशल मीडिया पर कुछ ही घंटों में बिलावल भुट्टो का संसद भाषण वायरल हो गया. पाकिस्तान के राष्ट्रीय विधानसभा में 7 मई को दिए गए इस भाषण के दौरान भुट्टो ने भारतीय हमलों और सुरक्षा मसलों पर बात की, लेकिन उनकी डिलीवरी ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया. एक X यूज़र ने लिखा, "रोशेश से बिल्कुल मेल खाता है!" तो दूसरे ने इसे "नया मीम टेम्पलेट" करार दिया. तीसरे यूजर ने लिखा, "ये लहजा तो मैंने पहले कहां सुना है?" वहीं एक और यूजर ने इसे "परफेक्ट कैप्शन" बताया.
Roshesh from Sarabhai vs Sarabhai 😂 pic.twitter.com/d50jQEn9ru
— Cabinet Minister, Ministry of Memes,🇮🇳 (@memenist_) May 16, 2025
भारत-पाकिस्तान के रिश्ते पर बिलावल भुट्टो की प्रतिक्रिया
यह भाषण 22 अप्रैल को हुए पहलगाम हमले के बाद आया, जिसमें भारत ने पाकिस्तान में स्थित आतंकी ठिकानों पर ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था. इस ऑपरेशन का उद्देश्य पाकिस्तान-आधारित आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करना था. बाद में, पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने भारत को धमकी दी थी, लेकिन मई में उन्होंने अपने बयान से पीछे हटते हुए शांति की बात की. उन्होंने कहा, "अगर भारत शांति का रास्ता अपनाना चाहता है, तो उन्हें खुले हाथों के साथ आना चाहिए, न कि मुट्ठी भरे हुए."
बिलावल भुट्टो की धमकी से शांति की ओर कदम
बिलावल भुट्टो ने 25 अप्रैल को एक प्रदर्शन के दौरान भारत को चेतावनी दी थी कि "हमारी सिंधु नदी हमारी है, चाहे उसमें पानी बह रहा हो या उनका खून." हालांकि, मई में उन्होंने अपने विवादास्पद बयान को पलटते हुए भारत से शांति की उम्मीद जताई. उन्होंने पाकिस्तानी संसद में कहा, "अगर भारत शांति की ओर कदम बढ़ाता है, तो हमें खुले हाथों से उनका स्वागत करना चाहिए. हमें सच बोलकर बैठना चाहिए, न कि झूठ फैलाकर."
सोशल मीडिया पर मीम्स का दौर
बिलावल भुट्टो की स्पीच के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर मीम्स की बौछार हो गई. यूज़र्स ने उनकी बातों और लहजे को रोशेश से जोड़ा, जिससे ये एक मजेदार चर्चा का विषय बन गया. कई ने इसे मजेदार तरीके से पेश किया, और मीम्स ने उस स्पीच को और भी हंसी का तड़का लगा दिया. सोशल मीडिया पर लोग इस बात पर हैरान थे कि पाकिस्तान के नेता ने कैसे एक गंभीर मुद्दे पर भी इतनी हल्की-फुल्की डिलीवरी की.
Roshesh from Sarabhai vs Sarabhai 😂 #Pakistan Roshesh pic.twitter.com/n5LYG5VEzL
— Priyesh A Chokshi (@priyeshchokshi) May 17, 2025


