score Card

'असुरक्षित लगा...', कैसे मनोजित मिश्रा की वापसी ने छात्राओं को कॉलेज छोड़ने पर किया मजबूर?

कोलकाता के साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज में गैंगरेप के आरोपी मनोजित मिश्रा की जून 2024 में वापसी के बाद कॉलेज में डर का माहौल बन गया. विवादों में रहे मनोजित मिश्रा की मौजूदगी से छात्राओं ने खुद को असुरक्षित महसूस करते हुए क्लास जाना बंद कर दिया.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Kolkata Gangrape Case: कोलकाता के साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज में गैंगरेप के आरोपी मनोजित मिश्रा की जून 2024 में वापसी के बाद कॉलेज में ऐसा खौफनाक माहौल बन गया कि छात्राएं खुद को असुरक्षित महसूस करने लगीं. कई लड़कियों ने कॉलेज जाना छोड़ दिया और उपस्थिति में गिरावट आई. मनोजित मिश्रा जून 2024 में साउथ कोलकत्ता लॉ कॉलेज में एक एड-हॉक स्टाफ के रूप में लौटा था. पहले ही विवादों में रहे मिश्रा की मौजूदगी ने छात्राओं को इस हद तक डरा दिया कि वे कॉलेज से दूरी बनाने लगीं.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कई छात्राओं ने बताया कि 2021 में निष्कासित होने के बाद जब मनोजित उर्फ मैंगो ने दोबारा कॉलेज में कदम रखा, तो पूरे माहौल में नकारात्मक बदलाव आ गया. एक छात्रा ने बताया, मनोजित की मौजूदगी और उसकी घूरती नजरों से हम असहज महसूस करते थे. हम डर के साए में क्लास में बैठते थे.

लड़कियों की खींचता था तस्वीर

एक चौथे वर्ष की छात्रा ने बताया, "मनोजित लड़कियों की तस्वीरें खींचता था, उन्हें ग्रुप में पोस्ट करता था और हर दूसरी लड़की को प्रपोज करता था." दूसरी वर्ष की एक छात्रा ने कहा कि वह सिर्फ उसकी मौजूदगी से ही घबरा जाती थी.

एक छात्रा ने कहा, "2024 के मध्य तक मैं नियमित क्लास अटेंड करती थी. लेकिन जब से वह लौटा, मैंने कॉलेज जाना बंद कर दिया. मैं अब सिर्फ इंटर्नशिप पर ध्यान देती हूं. मेरे जैसी और भी कई लड़कियां थीं जिनका यही हाल था."

तस्वीरें मॉर्फ कर वीडियो बनाकर करता था शेयर

कॉलेज के एक अंदरूनी सूत्र ने खुलासा किया कि मनोजित मिश्रा लड़कियों की तस्वीरें मॉर्फ करके अपने दोस्तों को भेजता था. वह निजी पलों को रिकॉर्ड करता और उन्हें साझा करता था. सूत्र ने बताया, "वह लगभग हर चीज की वीडियो बनाता था. उसकी टोली लड़कियों की तस्वीरें लेकर उन्हें ग्रुप में डालती थी, बॉडी शेमिंग करती और उनकी छवि खराब करती."

कॉलेज ग्रुप्स पर था कब्जा, लड़कों को भी डराता था

छात्रों के मुताबिक, मिश्रा को कॉलेज की इमारतों तक पहुंच थी, वह कॉलेज के व्हाट्सएप ग्रुप्स को नियंत्रित करता और सूचना के प्रवाह पर भी उसकी पकड़ थी. उसके खिलाफ कई बार छेड़छाड़, मारपीट और रंगदारी की शिकायतें दर्ज करवाई गईं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.

एक तृतीय वर्ष की छात्रा ने कहा, "यह व्यक्ति और उसके साथी खासतौर पर लड़कियों के लिए आतंक थे. हमने शिक्षक प्रभारी को यौन उत्पीड़न की लिखित शिकायत दी थी, लेकिन कुछ नहीं हुआ." 

यह डर सिर्फ लड़कियों तक ही सीमित नहीं था. कॉलेज के कई लड़कों ने भी बताया कि मिश्रा उन्हें धमकाता और परेशान करता था.

मनोजित मिश्रा का आपराधिक रिकॉर्ड

रिपोर्ट के अनुसार, मनोजित ने 2012 में लॉ कॉलेज में दाखिला लिया था लेकिन अगले ही वर्ष आपराधिक गतिविधियों के कारण निष्कासित कर दिया गया. वह 2017 में दोबारा दाखिल हुआ और उसी वर्ष कैंपस में तोड़फोड़ के बाद फिर से प्रतिबंधित हुआ. 2022 में ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद भी उसका प्रभाव बना रहा. ग्रेजुएशन के बाद वह अलीपुर लॉ कॉलेज में प्रैक्टिस करने लगा लेकिन साउथ कोलकाता लॉ कॉलेज पर उसकी पकड़ खत्म नहीं हुई.

  • अप्रैल 2024: एटीएम गार्ड से विवाद के बाद पुलिसकर्मी को पीटा, गिरफ्तार हुआ, फिर जमानत मिली.

  • सितंबर 2023: एक छात्र की हत्या की कोशिश, उसके बाद कॉलेज आना बंद कर दिया.

  • 2017: मारपीट और धमकी देने का मामला दर्ज हुआ.

  • जुलाई 2019: एक छात्रा के कपड़े फाड़ने का आरोप, गरियाहाट थाने में शिकायत दर्ज.

  • 31 दिसंबर 2019: पार्टी के बाद दोस्त के घर से म्यूजिक सिस्टम और कीमती सामान चोरी करने का आरोप, हरीदेवपुर थाने में एफआईआर.

  • 2022: स्विनहो स्ट्रीट निवासी महिला ने छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई.

  • 2024: कॉलेज गार्ड से मारपीट और तोड़फोड़ का मामला.

  • 2025: एक और पुलिसकर्मी की पिटाई का आरोप.

गैंगरेप केस में हिरासत में मनोजित और उसके साथी

मनोजित मिश्रा, जैब अहमद और प्रमित मुखर्जी को 7 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है. सुरक्षा गार्ड पिनाकी बनर्जी को 4 जुलाई तक हिरासत में रखा गया है. पीड़िता ने 26 जून को दर्ज शिकायत में कहा कि वह एक टेस्ट फॉर्म भरने कॉलेज आई थी, लेकिन फॉर्म भरने के बाद भी उसे यूनियन रूम में रोका गया.

पुलिस अधिकारी के अनुसार, "आरोपियों में से एक ने शादी का प्रस्ताव रखा लेकिन उसने यह कहकर मना कर दिया कि वह पहले से ही रिलेशनशिप में है." इसके बाद मिश्रा ने कॉलेज का गेट बंद करने का आदेश दिया. शाम को उसने प्रेम प्रस्ताव रखा और जब उसने इंकार किया तो मिश्रा ने जबरदस्ती की कोशिश की.

पीड़िता ने कहा, "मैंने रोकर कहा कि मुझे जाने दो, मेरा बॉयफ्रेंड है, लेकिन वह नहीं माना." मनोजित मिश्रा ने उसके बॉयफ्रेंड को मारने और उसके माता-पिता को झूठे मामलों में फंसाने की धमकी दी. उसने कहा कि आरोपी ने हॉकी स्टिक से पीटा, और जब उसे सांस लेने में दिक्कत हुई तो इनहेलर लेने के बहाने उसे नीचे ग्राउंड फ्लोर पर ले जाया गया, जहां फिर से यौन उत्पीड़न किया गया. उसने पुलिस को बताया, "मैंने उसके पैर पकड़कर छोड़ने की मिन्नत की, लेकिन उसने नहीं छोड़ा… जब वह मेरा रेप कर रहा था, बाकी दोनों देखते रहे."

calender
02 July 2025, 03:39 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag