score Card

फेमिना मिस इंडिया 2024: निकिता पोरवाल ने जीता ताज, क्या वो मिस वर्ल्ड में चमक पाएंगी?

Femina Miss India 2024: मध्य प्रदेश की निकिता पोरवाल ने फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2024 का खिताब जीता है और अब वह मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी. इस साल का फिनाले एक शानदार समारोह था जिसमें कई प्रतिभाशाली प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया. क्या निकिता इस अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी भारत का नाम रोशन कर पाएंगी? जानें पूरी कहानी!

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Femina Miss India 2024: फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2024 का ताज मध्य प्रदेश की निकिता पोरवाल ने जीता है. इस प्रतियोगिता में निकिता ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से सबका दिल जीत लिया. उन्हें अब मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा.

यह प्रतियोगिता का 60वां वर्षगांठ समारोह था, जो मुंबई के वर्ली स्थित फेमस स्टूडियो में आयोजित किया गया. इस स्टार-स्टडेड इवेंट में कई नामी हस्तियों ने भाग लिया और समारोह को भव्यता दी. कार्यक्रम में निकिता के अलावा, दादरा और नगर हवेली की राखा पांडे ने प्रथम रनर-अप और गुजरात की आयुषी ढोलकिया ने सेकंड रनर-अप का खिताब जीता.

फैशन और संस्कृति का संगम

समारोह की शुरुआत 'टॉप 30 स्टेट विनर्स' के परिचय से हुई, जिसमें सभी प्रतियोगियों ने डिजाइनर निकिता म्हैशालकर के विशेष कपड़े पहने थे. इन कपड़ों में राज्य विजेताओं की विविधता को दर्शाया गया. साथ ही, बैंड ऑफ बॉयज़ ने 2000 के दशक के लोकप्रिय गानों से दर्शकों का मनोरंजन किया.

नए मुकुट और विशेष संगीत

फेमिना मिस इंडिया के 60 साल पूरे होने के अवसर पर, विजेताओं के लिए तीन नए मुकुटों का अनावरण किया गया. इसके अलावा, इस विशेष मौके पर 'राइज ऑफ क्वीन' नामक एक नया संगीत गान भी लॉन्च किया गया जो प्रतियोगिता की समृद्ध विरासत को समर्पित था.

पुरस्कारों का वितरण

समारोह के दौरान, फेमिना मिस इंडिया अरुणाचल प्रदेश 2024, ताडू लूनिया को प्रतिष्ठित टाइम्स मिस ब्यूटी विद अ परपज अवार्ड से नवाजा गया. वहीं मेघालय की एंजेलिया मार्रवीन को टाइम्स मिस मल्टीमीडिया अवार्ड से सम्मानित किया गया.

निर्णायक मंडल और अंतिम परीक्षा

प्रतियोगिता के अंतिम चरण में, शीर्ष 15 प्रतिभागियों ने प्रश्नोत्तर खंड में अपने ज्ञान का प्रदर्शन किया. इस दौर में जानी-मानी हस्तियां जैसे संगीता बिजलानी, नेहा धूपिया और मधुर भंडारकर शामिल थे.

आगामी प्रसारण

फेमिना मिस इंडिया 2024 का ग्रैंड फिनाले टेलीकास्ट 10 नवंबर को दूरदर्शन और जियो सिनेमा पर होगा. निकिता पोरवाल की  यह जीत न केवल उनकी मेहनत का फल है बल्कि यह दिखाता है कि भारतीय महिलाएं हर क्षेत्र में उत्कृष्टता हासिल कर सकती हैं. फेमिना मिस इंडिया प्रतियोगिता ने उन्हें एक नई पहचान दी है और अब सभी की नजरें मिस वर्ल्ड पर होंगी, जहां वे भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी.

calender
17 October 2024, 01:26 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag