score Card

दिल्ली की गर्मी में फिफ्टी, टूटा 100 साल पुराना रिकार्ड, जानें इन राज्यों का हाल

Heatwave: देश के कई राज्यों में में गर्मी और लू का दौर जारी है. दिल्ली NCR समेत उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राज्यस्थान में हीटवेव का कहर दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Heatwave: देश के कई राज्यों में में गर्मी और लू का दौर जारी है. दिल्ली NCR समेत उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राज्यस्थान में हीटवेव का कहर दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है. दिल्ली में गर्मी का पुराना 100 साल का रिकॉर्ड टूट गया है. दिल्ली में मंगलवार को तापमान 49. 4 सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

वहीं साल 2022 की बात करे तो 15 से 16 मई को 49. 2 डिग्री सेल्सीयस तापमान दर्ज हुआ था. वहीं राजस्थान की बात करें तो 50. 5 डिग्री पहुंच गया है. हालात इस कदर है सभी इस सोच में डुबे है कि कब बारिश हो और इस भयानक गर्मी से राहत मिले है. बारिश के लिए देश के कई हिस्सों में पूठा- पाठ किया जा रहा है इसके साथ ही जल साधना की जा रही है.

राजस्थान के इन राज्यों का जाने हाल

राजस्थान में इन दिनों प्रचंड गर्मी पड़ रही है. राज्य के कई जिलों में लू का प्रकोप हैं. आज यानी 28 मई को राजस्थान के चुरू में अधिकतम तापमान 50.5 दर्ज किया. वहीं गंगानगर में 49. 4 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 49 डिग्री सेल्सियस, फलोदी में 49 डिग्री सेल्सयस, बीकानेर में 48.3 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 48. 2 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 48 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 46.6 डिग्री सेल्सियस और बाड़मेर में 46 डिग्रीस सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.

calender
28 May 2024, 07:30 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag