score Card

Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर की पहली तस्वीर आई सामने, घायल दिखा मसूद अजहर का खास शागिर्द

Operation Sindoor: भारत की एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान से पहली तस्वीर सामने आई है. इसमें जैश-ए-मोहम्मद का एक घायल आतंकी अस्पताल में इलाज कराता नजर आ रहा है. यह ऑपरेशन पहलगाम हमले के जवाब में किया गया था, जिसमें भारतीय वायुसेना ने 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

Operation Sindoor: 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 टूरिस्ट्स की जान गई थी. इस बर्बर हमले के जवाब में भारत ने बुधवार को पाकिस्तान और पाकिस्तान-अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थित आतंकियों के ठिकानों पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत एयर स्ट्राइक की. भारतीय वायुसेना की इस सटीक कार्रवाई में 9 आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद किया गया.

इस ऑपरेशन का मकसद सिर्फ आतंकवादियों की गतिविधियों पर करारा प्रहार करना था, न कि पाकिस्तान की सेना को उकसाना. भारत ने स्पष्ट किया है कि हमला केवल उन स्थानों पर किया गया, जहां से भारत में आतंकी गतिविधियों की योजना बनाई जा रही थी. रक्षा मंत्रालय के अनुसार, यह एक संयमित और लक्षित कार्रवाई थी जो पूरी तरह से आत्मरक्षा और आतंकवाद के खिलाफ कड़ा संदेश देने के लिए की गई.

घायल आतंकी को अस्पताल में इलाज कराते

एयर स्ट्राइक की गई 9 लोकेशन में बहावलपुर (जहां दो ठिकाने थे), मुरीदके, मुजफ्फराबाद, कोटली, गुलपुर, भिंबर, चक अमरू और सियालकोट शामिल हैं. इनमें सबसे ज्यादा नुकसान मुजफ्फराबाद, कोटली और बहावलपुर के अहमद ईस्ट क्षेत्र में हुआ है. एक तस्वीर भी सामने आई है जिसमें जैश-ए-मोहम्मद के घायल आतंकी को अस्पताल में इलाज कराते देखा जा सकता है.

हमलों के बाद कई क्षेत्रों में ब्लैकआउट

पाकिस्तानी मीडिया Express Tribune ने रिपोर्ट किया है कि हमलों के बाद कई क्षेत्रों में ब्लैकआउट हो गया. पाक सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हमले की पुष्टि की और बताया कि हमलों के बाद पाकिस्तानी वायुसेना को अलर्ट पर रखा गया है. पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने भारत को चेतावनी दी है, जिससे सीमा पर तनाव और बढ़ने की आशंका बन गई है.

आतंक के खिलाफ रुख पूरी तरह बदला

भारत सरकार का यह स्पष्ट संदेश है कि अब आतंक के खिलाफ रुख पूरी तरह बदल चुका है. भारत अब सिर्फ प्रतिक्रिया नहीं करेगा, बल्कि पहले से सक्रिय होकर आतंकवाद को जड़ से खत्म करने की नीति पर काम करेगा. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ इस नई रणनीति की शुरुआत माना जा रहा है, जो भविष्य में भारत की सख्त और निर्णायक नीति को दर्शाता है.

calender
07 May 2025, 06:30 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag