Reliance Brands के पूर्व एमडी और सीईओ दर्शन मेहता का निधन, ट्रेडमिल पर एक्सरसाइज करते हुए आया हार्ट अटैक
Darshan Mehta death: रिलायंस ब्रांड्स के पूर्व एमडी और सीईओ दर्शन मेहता का 60 वर्ष की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वे हैदराबाद के ताज होटल में ट्रेडमिल पर व्यायाम कर रहे थे, तभी अचानक उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया.

Darshan Mehta death: रिलायंस ब्रांड्स के पूर्व एमडी और सीईओ, दर्शन मेहता का बुधवार, 9 अप्रैल को निधन हो गया. 60 वर्षीय मेहता हैदराबाद के ताज होटल में ट्रेडमिल पर व्यायाम कर रहे थे, जब उन्हें अचानक दिल का दौरा पड़ा. इस दुखद घटना ने पूरे कॉरपोरेट जगत और खासकर फैशन-रिटेल सेक्टर को झकझोर कर रख दिया है.
दर्शन मेहता रिलायंस ब्रांड्स के संस्थापक सदस्यों में से एक थे और नवंबर 2024 तक कंपनी के एमडी और सीईओ के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके थे. इसके बाद उन्होंने सक्रिय नेतृत्व से हटकर एक सलाहकार की भूमिका निभाना शुरू किया था.
रिलायंस ब्रांड्स की नींव में था महत्वपूर्ण योगदान
2007 में रिलायंस ब्रांड्स की स्थापना के समय से ही दर्शन मेहता कंपनी के साथ जुड़े हुए थे. बतौर एमडी और सीईओ, उन्होंने भारत में कंपनी की मजबूत उपस्थिति बनाने के लिए कई अंतरराष्ट्रीय फैशन और लाइफस्टाइल ब्रांड्स के साथ रणनीतिक साझेदारियां कीं. उनके नेतृत्व में रिलायंस ब्रांड्स ने देशभर में अपने नेटवर्क को तेजी से विस्तार दिया.
ग्लोबल ब्रांड्स को भारत में लाने में निभाई अहम भूमिका
दर्शन मेहता का मार्केट ट्रेंड्स को समझने का गहरा अनुभव और रणनीतिक दृष्टिकोण रिलायंस ब्रांड्स के लिए बेहद फायदेमंद साबित हुआ. उनकी पहल पर कई प्रीमियम इंटरनेशनल लेबल्स को भारतीय बाजार में सफलतापूर्वक पेश किया गया और उन्होंने उसे बड़े पैमाने पर विस्तार भी दिलाया.
अरविंद ब्रांड्स के भी रह चुके थे प्रेसिडेंट
रिलायंस से पहले, वर्ष 2001 से 2007 तक दर्शन मेहता अरविंद ब्रांड्स के प्रेसिडेंट रहे थे. उनके करियर की खासियत रही है — सफल कोलैबोरेशन, मार्केट का विस्तार और भारतीय फैशन रिटेल सेक्टर को वैश्विक मंच पर पहचान दिलाने की उनकी लगन.


