score Card

उत्तर प्रदेश के 16 लाख कर्मचारियों को योगी सरकार का तोहफा, महंगाई भत्ता बढ़ा

यूपी की योगी सरकार ने बुधवार को राज्य कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है. सरकार ने महंगाई भत्ते में 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी की घोषणा की है, जिसके बाद अब राज्य कर्मचारियों को मूल वेतन का 55 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा. इस बढ़ोतरी का लाभ यूपी के 16 लाख से ज्यादा कर्मचारियों को मिलेगा. यह बढ़ोतरी 1 जनवरी 2025 से लागू होगी और कर्मचारियों को तीन महीने का एरियर भी मिलेगा.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य कर्मचारियों को एक बड़ा तोहफा दिया है. बुधवार को योगी सरकार ने महंगाई भत्ते में दो प्रतिशत की बढ़ोतरी की घोषणा की. इस बढ़ोतरी का फायदा राज्य के 16 लाख से ज्यादा कर्मचारियों को मिलेगा.

राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को वर्तमान दर 53 प्रतिशत से बढ़ाकर 55 प्रतिशत कर दिया गया है. यह बढ़ोतरी एक जनवरी 2025 से लागू होगी, और इस फैसले से तीन महीने का एरियर भी कर्मचारियों को मिलेगा. सरकार के आदेश में कहा गया है कि यह बढ़ोतरी भारत सरकार द्वारा निर्धारित सातवें पुनरीक्षित वेतन मैट्रिक्स के आधार पर की गई है.

कर्मचारियों को मिलेगा बड़ा लाभ

इस बढ़ोतरी का फायदा केवल राज्य कर्मचारियों को ही नहीं, बल्कि सहायता प्राप्त शिक्षण और प्राविधिक संस्थानों, शहरी स्थानीय निकायों के नियमित कर्मचारियों, कार्यप्रभारित कर्मचारियों और यूजीसी वेतनमान पर कार्यरत कर्मचारियों को भी मिलेगा. कुल मिलाकर, यह कदम राज्य के 16 लाख से अधिक कर्मचारियों के लिए लाभकारी साबित होगा.

सरकार पर अतिरिक्त भार

महंगाई भत्ता बढ़ाने से सरकार पर वित्तीय दबाव भी आएगा. बताया गया है कि अगर महंगाई भत्ता अप्रैल के वेतन के साथ भुगतान किया जाता है, तो इसके लिए 107 करोड़ रुपए का अतिरिक्त खर्च होगा. इसके अलावा, एरियर के भुगतान के लिए मई 2025 तक 193 करोड़ रुपए का अतिरिक्त खर्च आएगा. ओपीएस से आच्छादित कर्मचारियों के जीपीएफ में 129 करोड़ रुपए जमा होंगे. इस प्रकार, सरकार को हर महीने 107 करोड़ रुपए का अतिरिक्त व्यय भार उठाना पड़ेगा. यह कदम राज्य कर्मचारियों के लिए राहत का कारण बनेगा और उनकी वित्तीय स्थिति को मजबूती देगा.

calender
09 April 2025, 07:01 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag