score Card

सुदर्शन चक्र, GST रिफॉर्म से लेकर रोजगार स्कीम तक...पीएम मोदी ने 103 मिनट लंबे भाषण में की पांच बड़ी घोषणाएं

भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी ने 103 मिनट का ऐतिहासिक भाषण दिया और 5 बड़ी घोषणाएं कीं. ‘सुदर्शन चक्र’ डिफेंस सिस्टम, जीएसटी सुधार, रोजगार योजना, जनसांख्यिकी मिशन और परमाणु ऊर्जा क्षमता में वृद्धि, जिससे देश की सुरक्षा, अर्थव्यवस्था और ऊर्जा आत्मनिर्भरता को नई दिशा मिलेगी.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

भारत ने 15 अगस्त 2025 को अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाया. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित किया. उनका यह भाषण 103 मिनट लंबा था, जो भारत के इतिहास में किसी भी प्रधानमंत्री द्वारा दिया गया सबसे लंबा स्वतंत्रता दिवस संबोधन है. मोदी ने खुद ही पिछले साल का 98 मिनट का रिकॉर्ड तोड़ा. इससे पहले उनका सबसे लंबा भाषण 2016 में 96 मिनट और सबसे छोटा 2017 में 56 मिनट का रहा था.

लगातार 12वां संबोधन

इस भाषण के साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने एक और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की. उन्होंने लाल किले से लगातार 12 बार स्वतंत्रता दिवस भाषण देकर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रिकॉर्ड तोड़ दिया. अब वे जवाहरलाल नेहरू के बाद दूसरे स्थान पर हैं, जिन्होंने लगातार 17 बार राष्ट्र को संबोधित किया था.

पीएम मोदी की पांच बड़ी घोषणाएं

अपने भाषण में प्रधानमंत्री मोदी ने कई बड़े और दूरगामी फैसलों का ऐलान किया. ये घोषणाएं न केवल सुरक्षा बल्कि आर्थिक और सामाजिक मोर्चे पर भी देश के भविष्य की झलक दिखाती हैं.

‘सुदर्शन चक्र’ डिफेंस सिस्टम

मोदी ने सबसे पहले ‘सुदर्शन चक्र मिशन’ की घोषणा की. यह मिशन भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा कवच को विस्तार और आधुनिकीकरण करने पर केंद्रित होगा. प्रधानमंत्री ने कहा कि 2035 तक भारत अपनी आयरन डोम जैसी आधुनिक रक्षा प्रणाली तैयार करेगा. यह प्रणाली पूरी तरह से भारत में विकसित होगी और इसके अनुसंधान से लेकर निर्माण तक में युवाओं की प्रतिभा का उपयोग किया जाएगा. यह न केवल आतंकवादी हमलों का मुकाबला करेगी बल्कि उन्हें रोकने और नष्ट करने में भी कारगर होगी.

दिवाली पर डबल गिफ्ट

प्रधानमंत्री ने आर्थिक सुधारों की दिशा में अगला बड़ा कदम उठाते हुए जीएसटी सुधारों की घोषणा की. उन्होंने वादा किया कि इस दिवाली पर नागरिकों को बड़ा कर छूट पैकेज मिलेगा. आवश्यक वस्तुओं पर कर घटेंगे और इससे एमएसएमई व छोटे विक्रेताओं को राहत मिलेगी. साथ ही उन्होंने सुधार कार्यबल बनाने का भी ऐलान किया, जो 2047 तक भारत को 10 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने की तैयारी करेगा.

प्रधानमंत्री विकासशील भारत रोजगार योजना

रोज़गार के मोर्चे पर मोदी ने प्रधानमंत्री विकासशील भारत रोजगार योजना शुरू करने का ऐलान किया. इस योजना के तहत सरकार अगले दो वर्षों में 3.5 करोड़ नौकरियां सृजित करने का लक्ष्य रखती है. करीब ₹1 लाख करोड़ की इस पहल से नए रोजगार प्राप्त युवाओं को हर महीने ₹15,000 की आर्थिक सहायता दी जाएगी. इस योजना से लगभग तीन करोड़ युवा प्रत्यक्ष रूप से लाभान्वित होंगे.

उच्चस्तरीय जनसांख्यिकी मिशन

प्रधानमंत्री ने सीमावर्ती इलाकों में हो रही घुसपैठ और अवैध प्रवास को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा बताया. इस चुनौती से निपटने के लिए उन्होंने उच्चस्तरीय जनसांख्यिकी मिशन शुरू करने की घोषणा की. इसका उद्देश्य देश की एकता, अखंडता और नागरिकों के अधिकारों की रक्षा करना है.

परमाणु ऊर्जा क्षमता में बढ़ोतरी

मोदी ने यह भी बताया कि आने वाले दो दशकों में भारत की परमाणु ऊर्जा क्षमता को दस गुना बढ़ाया जाएगा. इस दिशा में अभी 10 नए परमाणु रिएक्टरों पर काम चल रहा है. यह कदम भारत को ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे ले जाएगा.

calender
15 August 2025, 01:41 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag