score Card

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के रूप में जनरल अनिल चौहान का कार्यकाल 2026 तक बढ़ा

केंद्र सरकार ने जनरल अनिल चौहान का चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) के रूप में कार्यकाल 30 मई 2026 तक बढ़ा दिया है. वे 30 सितंबर 2022 से CDS के पद पर कार्यरत हैं और यह विस्तार राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दिया गया है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

General Anil Chauhan's tenure extended: भारत सरकार ने जनरल अनिल चौहान का चीफ ऑफ़ डिफेंस स्टाफ (CDS) और सैन्य मामलों के विभाग के सचिव के रूप में कार्यकाल 30 मई 2026 तक बढ़ा दिया है. रक्षा मंत्रालय के एक बयान में कहा गया कि यह विस्तार अगले आदेश तक या इस तिथि तक जो भी पहले हो, लागू रहेगा.

30 सितंबर 2022 को CDS नियुक्त किया गया

जनरल चौहान को 30 सितंबर 2022 को CDS नियुक्त किया गया था और उनका मूल कार्यकाल तीन वर्ष का था. अब सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि वे इस पद पर अतिरिक्त अवधि तक कार्य करते रहें.

जनरल चौहान ने अनेक कमान और स्टाफ पोस्ट संभाले

1981 में सेना में कमीशन प्राप्त करने के बाद से, जनरल चौहान ने अनेक कमान और स्टाफ पोस्ट संभाले हैं. उन्हें उनके उत्कृष्ट सेवा और योगदान को देखते हुए PVSM (परम विशिष्ट सेवा पदक), UYSM (उत्तम युद्ध सेवा पदक), AVSM (अति विशिष्ट सेवा पदक), SM (सेना पदक) और VSM (विशिष्ट सेवा पदक) से सम्मानित किया गया है.

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को विशेष उल्लेख

उनके कार्यकाल विस्तार की पृष्ठभूमि में, मई 2025 में हुए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को विशेष उल्लेख मिलता है. इस ऑपरेशन में तीनों सेनाओं  सेना, वायुसेना और नौसेना ने आपसी समन्वय का शानदार प्रदर्शन किया और इस एकता का श्रेय CDS चौहान को दिया गया.

वर्तमान में, जनरल चौहान तीन सेनाओं के समेकन और उनकी सामरिक एकता बढ़ाने वाले कार्यों में सक्रिय हैं. उनका यह विस्तारित कार्यकाल रक्षा नेतृत्व में निरंतरता और सामरिक दिशा सुनिश्चित करने की सरकार की मंशा को दर्शाता है.

calender
24 September 2025, 09:51 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag