score Card

एकदम से यूपी में सोना-चांदी हुआ सस्ता, खरीद को लेकर लोगों की उमड़ी भीड़, जानें कितनी गिरी कीमतें 

सोने के अलावा अगर चांदी की कीमत की बात करें तो सोमवार को इसकी कीमत में मामूली गिरावट दर्ज की गई, जिसके बाद चांदी 100,400 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। इससे पहले 16 फरवरी को इसकी कीमत 100,500 रुपये थी।

Lalit Sharma
Edited By: Lalit Sharma

फरवरी माह में सोने की चमक लगातार बढ़ती जा रही है। इस तेजी के बीच यूपी के वाराणसी में सोना अचानक सस्ता हो गया है। सोमवार को वाराणसी सर्राफा बाजार खुलते ही सोने की कीमत में 1110 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट आई। इसके साथ ही अगर चांदी की बात करें तो इसकी कीमत में भी 100 रुपये प्रति किलोग्राम की मामूली गिरावट दर्ज की गई है। आपको बता दें कि करों और उत्पाद शुल्क के कारण सोने और चांदी की कीमतें हर दिन बढ़ती और घटती रहती हैं।

16 फरवरी को थी कीमत 80050 रुपये

सोमवार को वाराणसी सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने का भाव 1,110 रुपये घटकर 86,210 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। इससे पहले 16 फरवरी को इसकी कीमत 87,320 रुपये थी। इसके साथ ही अगर 22 कैरेट सोने की कीमत की बात करें तो बाजार में इसकी कीमत 1000 रुपये गिरकर 79050 रुपये हो गई थी, जबकि 16 फरवरी को इसकी कीमत 80050 रुपये थी।

18 कैरेट सोना हुआ सस्ता

इसके अलावा अगर 18 कैरेट सोने की बात करें तो सोमवार को बाजार में इसकी कीमत 840 रुपये गिरकर 64,670 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। आपको बता दें कि सोना खरीदने से पहले उसकी शुद्धता की जांच जरूर कर लेनी चाहिए। वहीं, 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध माना जाता है। इसे खरीदते समय हॉलमार्क भी देखना चाहिए। बिना हॉलमार्क के सोना नहीं खरीदना चाहिए। वाराणसी सर्राफा संघ के अध्यक्ष संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया कि फरवरी माह में सोने-चांदी की कीमतों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी देखी जा रही है। इस बीच, सोना अब सस्ता हो गया है। उम्मीद है कि भविष्य में इसकी कीमतों में और कमी आएगी।

calender
17 February 2025, 04:26 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag