score Card

भारतीय हज यात्रियों के लिए अच्छी खबर? PM मोदी पहुंचे सऊदी अरब, क्राउन प्रिंस से कोटे पर होगी चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जेद्दाह यात्रा के दौरान भारत और सऊदी अरब के बीच छह अहम समझौतों पर हस्ताक्षर की संभावना है, वहीं हज 2025 कोटे पर भी बड़ा फैसला हो सकता है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को सऊदी अरब के जेद्दाह की यात्रा पर रवाना हुए हैं. जहां वो क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान अल सऊद के निमंत्रण पर द्विपक्षीय वार्ताओं में हिस्सा लेंगे. इस यात्रा के दौरान भारत और सऊदी अरब के बीच कम से कम 6 महत्वपूर्ण समझौतों (MoUs) पर हस्ताक्षर होने की संभावना है. हज 2025 के लिए भारत के हज कोटे पर भी इस दौरान अहम घोषणा हो सकती है.

पीएम मोदी की ये सऊदी अरब की तीसरी यात्रा है, लेकिन ऐतिहासिक शहर जेद्दाह की ये उनकी पहली आधिकारिक यात्रा है. उन्होंने रवाना होते समय कहा कि भारत सऊदी अरब के साथ अपने ऐतिहासिक संबंधों को अत्यंत महत्व देता है. पिछले एक दशक में द्विपक्षीय संबंधों ने अभूतपूर्व गति पकड़ी है. मैं रणनीतिक साझेदारी परिषद की दूसरी बैठक में हिस्सा लेने के साथ-साथ भारतीय समुदाय से भी मुलाकात करूंगा.

हज कोटे पर चर्चा की संभावना

भारत और सऊदी अरब के बीच हज यात्रियों की संख्या को लेकर हर साल समझौता होता है. इस साल भारत का हज कोटा बढ़ाकर 1,75,025 कर दिया गया है, जो 2014 में 1,36,020 था. हालांकि, अभी तक केवल 1,22,518 तीर्थयात्रियों की व्यवस्था पक्की हुई है. संयुक्त हज ग्रुप ऑपरेटर्स द्वारा अनुबंधों को अंतिम रूप ना दिए जाने के कारण करीब 42,000 भारतीयों का हज पर जाना अधर में लटक सकता है. ऐसे में प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान इस मुद्दे पर विशेष ध्यान दिए जाने की संभावना है.

रणनीतिक साझेदारी परिषद की बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान मंगलवार को रणनीतिक साझेदारी परिषद की दूसरी बैठक की संयुक्त अध्यक्षता करेंगे. ये परिषद 2019 में मोदी की पिछली यात्रा के दौरान स्थापित की गई थी, जिसका उद्देश्य दोनों देशों के रिश्तों को एक नई दिशा देना है.

प्रमुख क्षेत्रों में होंगे समझौते

इस दौरे के दौरान अंतरिक्ष, ऊर्जा, स्वास्थ्य, विज्ञान, अनुसंधान, संस्कृति और उन्नत तकनीक जैसे क्षेत्रों में कम से कम 6 समझौतों पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है. सोमवार देर रात तक इन समझौतों को अंतिम रूप देने के प्रयास जारी थे. भारत-सऊदी उच्च स्तरीय निवेश कार्य बल की बैठक 21 अप्रैल को रियाद में हुई थी, जिसमें दोनों देशों ने निवेश, व्यापार और रक्षा जैसे क्षेत्रों पर व्यापक चर्चा की.

भारतीय समुदाय से मुलाकात और फैक्ट्री दौरा

बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी एक फैक्ट्री का दौरा भी करेंगे, जहां बड़ी संख्या में भारतीय कामगार कार्यरत हैं. इसके अलावा, वे वहां रहने वाले भारतीय समुदाय के लोगों से भी मुलाकात करेंगे. सऊदी अरब में भारत के राजदूत सुहेल अज़ाज़ खान ने बताया कि जेद्दाह भारत और सऊदी अरब के बीच ऐतिहासिक व्यापारिक संबंधों का प्रमुख केंद्र रहा है और ये मक्का का प्रवेश द्वार भी है. 

राजदूत खान ने कहा कि हज एक बहुत ही महत्वपूर्ण धार्मिक यात्रा है और भारत सरकार इसे अत्यधिक महत्व देती है. अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय इस प्रक्रिया का समन्वय करता है और सऊदी सरकार के साथ हमारा हमेशा से बेहतरीन तालमेल रहा है.

calender
22 April 2025, 04:15 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag