ट्रैक से उतरी मालगाड़ी, रेलवे ने क्यों कहा- पटरी और डिब्बे हमारे नहीं?
Train Accident: भारतीय रेलवे ने रविवार को उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में एक मालगाड़ी के डिरेल होने के कांग्रेस के दावे को खारिज कर दिया है. रेलवे ने स्पष्ट किया कि वीडियो में दिखाया गया लोकोमोटिव और रेल ट्रैक भारतीय रेलवे के बुनियादी ढांचे का हिस्सा नहीं हैं. दरअसल, कांग्रेस ने अपने एक्स हैंडल पर पटरी से उतरी एक मालगाड़ी का एक वीडियो पोस्ट किया था और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पर हमला करते हुए उन्हें रील मंत्री बताया था.
Train Accident: भारत में रेल दुर्घटना आम बात हो गई है. इन दिनों हादसे काफी ज्यादा बढ़ गए है. कल एक बार फिर एक मालगाड़ी बेपटरी होने की खबर मिली. दरअसल रविवार को उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में एक मालगाड़ी के डिरेल होने के कांग्रेस के दावे को खारिज कर दिया है. इस पर रेलवे ने साफ किया कि वीडियो में दिखाया गया लोकोमोटिव और रेल ट्रैक भारतीय रेलवे के बुनियादी ढांचे का हिस्सा नहीं हैं.
बता दें कि कांग्रेस ने अपने एक्स हैंडल पर पटरी से उतरी एक मालगाड़ी का एक वीडियो पोस्ट किया था और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पर हमला करते हुए उन्हें रील मंत्री तक कह दिया था. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर कांग्रेस ने लिखा कि रील मंत्री, यूपी के सोनभद्र में एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई. इसे भी 'छोटी' घटनाओं में जोड़ लीजिए.
रेलवे ने दी सफाई
इस वीडियो पर रेलवे ने सफाई देते हुए कहा कि वीडियो में दिखाया गया लोकोमोटिव और रेल ट्रैक भारतीय रेलवे के बुनियादी ढांचे का हिस्सा नहीं हैं. कांग्रेस के दावों का खारिज करते हुए कहा कि रेल मंत्रालय ने भी एक्स पर लिखा कि सर, लोकोमोटिव भारतीय रेलवे का नहीं है. ट्रैक भारतीय रेलवे के बुनियादी ढांचे का हिस्सा नहीं है और वैगन भी भारतीय रेलवे के स्वामित्व में नहीं है.
कांग्रेस की पोस्ट बनी चर्चा का विषय
कांग्रेस की ये पोस्ट बीजेपी नेताओं का भी ध्यान अपनी ओर खींच रही है. साथ ही बीजेपी के नेती इस कांग्रेस की सबसे निचला स्तर करार दे रहे हैं. इस संबध में बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा कि यह राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस के लिए एक नया निचला स्तर है.मालवीय ने एक्स पर लिखा कि रेल मंत्रालय का आधिकारिक हैंडल कांग्रेस के तथ्य की जांच करता है. यह एक नया निचला स्तर होना चाहिए, लेकिन तीसरी बार असफल राहुल गांधी के तहत कोई भी निचला स्तर पर्याप्त नहीं है.