Gujarat University: नमाज को लेकर विदेशी छात्रों पर हमला, कमरों में घुसकर तोड़फोड़

Gujarat University: पुलिस ने कहा कि उन्होंने हमले में कथित भूमिका के लिए अहमदाबाद के रहने वाले दो लोगों हितेश मेवाड़ा और भरत पटेल को गिरफ्तार किया है.

JBT Desk
JBT Desk

हाइलाइट

  • तरावीह की नमाज पढ़ रहे थे छात्र
  • कमरों में घुसकर भी की गई तोड़फोड़

Gujarat University: लोगों के एक ग्रुप ने शनिवार देर रात अहमदाबाद में गुजरात विश्वविद्यालय के छात्रावास पर धावा बोल दिया और परिसर के अंदर नमाज पढ़ रहे विदेशी छात्रों पर हमला किया. हाथापाई के दौरान पांच लोग घायल हो गए, जिसके बाद राज्य पुलिस ने रविवार को जांच शुरू की और दो लोगों को गिरफ्तार किया. हालांकि, विदेश मंत्रालय ने इस मामले पर कहा कि उन्होंने इस घटना पर ध्यान दिया है. 

क्या था मामला?

अहमदाबाद के पुलिस आयुक्त जीएस मलिक ने एक हवाला देते हुए कहा, "कुछ छात्र (छात्रावास परिसर के अंदर) एक साथ नमाज पढ़ रहे थे, तभी ग्रुप अंदार आता है और उनसे पूछता है कि वे वहां क्यों नमाज पढ़ कर रहे हैं और उन्हें मस्जिद में जाकर पढ़ें.'

मलिक के अनुसार, पहले "हल्का फुल्का मौखिक विवाद शुरू हुआ, इसके बाद वो मारपीट में बदल गया. मलिक ने कहा, ''कुछ लोग कमरों में घुस गए और तोड़फोड़ शुरू कर दी. उस दौरान छात्र तरावीह पढ़ रहे थे (जो रमज़ान के महीने के दौरान दी जाने वाली एक विशेष प्रार्थना है). 

गुजरात यूनिवर्सिटी की कुलपति नीरजा गुप्ता ने कहा, ''यह पहली बार है जब ऐसी घटना हुई है. हम 2005 से विदेश अध्ययन कार्यक्रम (एसएपी) चला रहे हैं. सरकार और पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है और दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.''

दो लोगों को किया गिरफ्तार

हमले के बाद घायल हुए दो छात्रों को अस्पलाम में भर्ती कराया गया है. इसमें  एक श्रीलंका से और दूसरा ताजिकिस्तान से है. इस हमले की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई जिसके बाद इस घटना की बड़े स्तर पर निंदा की गई है. पुलिस ने कहा कि उन्होंने हमले में कथित भूमिका के लिए अहमदाबाद के रहने वाले हितेश मेवाड़ा और भरत पटेल नामक दो लोगों को गिरफ्तार किया है, साथ ही कहा कि वे और संदिग्धों की तलाश कर रहे हैं. 

वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि घटना शनिवार रात करीब 10.30 बजे हुई, जब लगभग 25 लोग छात्रावास के ए ब्लॉक में घुस गए, जिसमें गुजरात विश्वविद्यालय के 300 अंतरराष्ट्रीय छात्रों में से लगभग 75 रहते हैं. 

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक अफ़ग़ान छात्र ने कहा कि वे लोग "जय श्री राम" के नारे लगा रहे थे और उन्होंने सुरक्षा गार्ड को इमारत से बाहर धकेल दिया. ''मदद के लिए आए अन्य विदेशी छात्रों पर भी हमला किया गया. उनके कमरों में तोड़फोड़ की गई और लैपटॉप और सेलफोन सहित उनके निजी सामानों को भी तोड़ दिया गया. छात्र ने कहा, दक्षिण अफ्रीका के दो और अफगानिस्तान, उज्बेकिस्तान और श्रीलंका के एक-एक छात्र सहित पांच छात्र घायल हो गए हैं. 

calender
18 March 2024, 07:00 AM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो