score Card

PM Modi Gujrat Visit: पीएम मोदी 8 से 10 जनवरी तक रहेंगे गुजरात के दौरे पर, वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट करेंगे उद्घाटन

PM Modi Gujrat Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8-10 जनवरी 2023 को गुजरात दौरे पर रहेंगे. 9 जनवरी को सुबह करीब 9:30 बजे. प्रधानमंत्री गांधीनगर में महात्मा मंदिर पहुंचेंगे,

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi

PM Modi Gujrat Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8-10 जनवरी 2023 को गुजरात दौरे पर रहेंगे. 9 जनवरी को सुबह करीब 9:30 बजे. प्रधानमंत्री गांधीनगर में महात्मा मंदिर पहुंचेंगे, जहां वह विश्व नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे, उसके बाद शीर्ष वैश्विक निगमों के सीईओ के साथ बैठक करेंगे. दोपहर करीब तीन बजे वह वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल ट्रेड शो का उद्घाटन करेंगे. 

10 जनवरी को सुबह करीब 9:45 बजे प्रधानमंत्री गांधीनगर के महात्मा मंदिर में वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2024 का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद वह शीर्ष वैश्विक निगमों के सीईओ के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री गिफ्ट सिटी जाएंगे, जहां शाम करीब 5:15 बजे वह ग्लोबल फिनटेक लीडरशिप फोरम में प्रमुख व्यापारिक नेताओं के साथ बातचीत करेंगे. 

उल्लेखनीय है कि साल 2003 में गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वाइब्रेट गुजरात ग्लोबल समिट की परिकल्पना की गई थी. आज वाइब्रेट गुजरात ग्लोबल समिट, समावेशी वृद्धि और सतत विकास के लिए व्यापक सहयोग ज्ञान साझाकरण और रणनीतिक साझेदारी के लिए सबसे प्रतिष्ठित वैश्विक मंचों में से एक के रुप में विकसित हुआ है. 

calender
07 January 2024, 08:03 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag