score Card

HAL को मिला सरकार से ऑर्डर, 12 सुखोई जेट के लिए 13000 करोड़ के सौदे पर लगी मुहर, शेयरों में आ सकता है बड़ा उछाल

रक्षा मंत्रालय ने 12 एसयू-30एमकेआई लड़ाकू जेट खरीदने के लिए हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के साथ 13,500 करोड़ रुपये का करार किया है. सरकार और HAL के बीच इस डील का असर आज शेयर पर भी दिख सकता है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

रक्षा मंत्रालय ने 12 सुखोई जेट खरीदने के लिए प्रमुख सरकारी कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के साथ 13,500 करोड़ रुपये का सौदा किया है. रक्षा मंत्रालय ने कहा कि विमान में 62.6 प्रतिशत हिस्सा घरेलू सामग्री का होगा. भारतीय वायुसेना के लिए रूसी मूल के एसयू-30 एमकेआई जेट खरीदे जा रहे हैं.  इन जेट का निर्माण अब एचएएल द्वारा अंतर-सरकारी ढांचे के तहत किया जा रहा है. HAL के बीच इस डील का असर आज शेयर पर भी दिख सकता है. एक साल में HAL के शेयर ने 68 फीसदी का रिटर्न दिया है.

मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर कहा, “रक्षा मंत्रालय ने 12 एसयू-30एमकेआई लड़ाकू जेट खरीदने के लिए हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के साथ 13,500 करोड़ रुपये का करार किया है. इन विमानों में 62.6 प्रतिशत घरेलू सामग्री होगी, जबकि प्रमुख कलपुर्जों का निर्माण भारतीय रक्षा उद्योग द्वारा किया जाएगा.”

शेयरहोल्डिंग पैटर्न

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो 30 सितंबर 2024 तक कंपनी में प्रमोटरों की 71.64 फीसदी हिस्सेदारी थी, जबकि FII के पास 11.85 फीसदी, डीआईआई के पास 8.33 फीसदी हिस्सेदारी थी. सितंबर तिमाही में कंपनी ने 6518.70 करोड़ रुपये की कुल आय दर्ज की है, जो पिछली तिमाही की कुल आय 5083.85 करोड़ रुपये से 28.22% अधिक है. वहीं, कंपनी के कुल आय की बात करें तो 6105.07 करोड़ रुपये है.

नासिक डिविजन में होगा निर्माण

बयान में कहा गया, “यह भारत की आत्मनिर्भरता की यात्रा में एक और मील का पत्थर है, जिससे हमारे सशस्त्र बलों की क्षमता बढ़ेगी.” इन फाइटर जेट्स का निर्माण एचएएल की नासिक डिविजन में किया जाएगा. इन फाइटर जेट्स की सप्लाई से भारतीय वायुसेना की परिचालन क्षमता का विस्तार होगा और देश की रक्षा शक्ति में इजाफा होगा.

पहले हुआ था यह सौदा

रक्षा मंत्रालय ने इससे पहले डिफेंस सेक्टर में आत्मनिर्भरता को बढ़ाने के लिए 26,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से सुखोई-30 एमकेआई विमान के 240 एएल-31एफपी एयरो इंजन खरीदने के लिए हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के साथ एक कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था. इन इंजनों को एचएएल के कोरापुट डिविजन में तैयार किया जाएगा. इन इंजनों से सुखोई-30 बेड़े की कैपेसिटी बढ़ेगी। कंपनी हर साल वायुसेना को 30 इंजन सप्लाई करेगा.

calender
13 December 2024, 11:48 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag