Haryana: आज ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा, नूंह की सीमाएं सील; प्रशासन और सरकार अलर्ट

Nuh Braj Mandal Yatra: आज नूंह में विश्व हिंदू परिषद की जलाभिषेक यात्रा निकाली जाएगी. सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन ने आज स्कूल-कॉलेजों की छुट्टी कर दी है और बैंकों को बंद रखने के आदेश दिए है.

Lalit Hudda
Edited By: Lalit Hudda

Nuh Braj Mandal Yatra: विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने आज सावन के अंतिम सोमवार को जलाभिषेक यात्रा निकालने का आहृान किया गया है. सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन ने सोमवार को स्कूल-कॉलेजों की छुट्टी कर दी है और बैंकों और एटीएम को बंद रखने का आदेश दिया है. यात्रा को लेकर प्रशासन और सरकार अलर्ट मोड में है. नूंह की सीमाओं को सील कर दिया गया है. राज्य पुलिस की 10 और अर्धसैनिक बलों की कम से कम 20 कंपनियां जिले में तैनात की गई है.

पिछले महीने 31 जुलाई को हरियाणा के नूंह में निकाली जा रही ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा हिंसा के चलते अधूरी रह गई थी. हिंदू संगठन जलाभिषेक यात्रा को निकालने को लेकर अडे हुए है. उनका कहना है कि सावन माह में ही यात्रा को पूरा किया जाता है. बीते शनिवार को विश्व हिंदू परिषद ने 28 जुलाई को जलाभिषेक यात्रा निकालने का आह्वान किया था. लेकिन प्रसाशन की ओर से यात्रा की अनुमति नहीं दी है. बावजूद इसके हिंदू सगंठन यात्रा को लेकर अडे हुए है. ऐसे में प्रशासन और सरकार सर्तक है.

नूंह और इसके आसपास के जिलों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. नूंह और पलवल में धारा 144 लागू की गई है. नूंह से सटे गुरुग्राम, रेवाड़ी, फरीदाबाद जैसे अन्य जिलों में पुलिस-प्रशासन अलर्ट पर है. नूंह की सीमाओं को सील कर दिया गया है, ताकि दूसरे जिलों से लोगों नूंह में प्रवेश न कर पाएं.

मुख्यमंत्री ने लोगों की अपील 

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने लोगों से स्थानीय मंदिरों में जलाभिषेक करने की अपील की है. सोमवार को मुख्यमंत्री ने कहा, 'महीने की शुरुआत में वहां (नूंह) जिस तरह की घटना हुई, उसे देखते हुए यह सुनिश्चित करना सरकार का कर्तव्य है कि इलाके में कानून-व्यवस्था बनी रहे. हमारी पुलिस और प्रशासन ने यह निर्णय लिया है कि लोग यात्रा (ब्रजमंडल यात्रा) निकालने के बजाय पास के मंदिरों में जाएं और पूजा करें. यात्रा की अनुमति नहीं दी गई है लेकिन लोग जा सकते हैं और मंदिरों में पूजा-अर्चना कर सकते हैं क्योंकि यह सावन का महीना है.'

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag