दिल्ली-एनसीआर में आज तेज बारिश के आसार, हिमाचल-उत्तराखंड में बादल फटने का खतरा
दिल्ली-एनसीआर और उत्तर भारत के कई राज्यों में भारी बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है, लेकिन जलभराव और तेज हवाओं से जनजीवन प्रभावित हुआ. हिमाचल और उत्तराखंड में बादल फटने की आशंका के चलते हाई अलर्ट जारी किया गया है.

मंगलवार सुबह दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में तेज बारिश हुई, जिससे लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिली. हालांकि, इस बारिश के चलते कुछ जगहों पर जलभराव से यातायात बाधित हुआ. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बुधवार को भी राजधानी और आसपास के क्षेत्रों में तेज बारिश की चेतावनी दी है.
यूपी के कई जिलों में मौसम बिगड़ने के आसार
उत्तर प्रदेश में भी आज कई जिलों में मौसम बिगड़ने के आसार हैं. पूर्वी यूपी के देवरिया, गोरखपुर और बस्ती के साथ-साथ पश्चिमी यूपी के मुरादाबाद और रामपुर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं लखनऊ में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. बुंदेलखंड और आसपास के जिलों जैसे झांसी, ललितपुर, महोबा, जालौन और हमीरपुर में अति भारी वर्षा की संभावना जताई गई है.
इसके अलावा बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कानपुर नगर व देहात, उन्नाव, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस और मैनपुरी समेत 30 से ज्यादा जिलों में भी झमाझम बारिश की आशंका है. इन इलाकों में 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं और बिजली गिरने का भी खतरा बना हुआ है. राजधानी में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट संभव है.
मानसूनी गतिविधि तेज
देश के अन्य हिस्सों में भी मानसूनी गतिविधि तेज हो गई है. बिहार, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश के उत्तर-पश्चिमी हिस्से, राजस्थान, गुजरात, हिमाचल और महाराष्ट्र में भी भारी वर्षा दर्ज की गई है. पूर्वी राजस्थान और उससे सटे मध्य प्रदेश के कुछ भागों में अगले 24 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी है.
उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के साथ बादल फटने की आशंका जताई गई है. चंबा, शिमला, कांगड़ा, देहरादून, नैनीताल और बागेश्वर जैसे जिलों में अलर्ट जारी किया गया है. इन पहाड़ी राज्यों में सतर्कता जरूरी है क्योंकि स्थिति गंभीर हो सकती है.


