score Card

देश छोड़कर थाईलैंड भागे गोवा अग्निकांड के आरोपी, पुलिस ने इंटरपोल से मांगी मदद

गोवा क्लब हादसे के आरोपी देश छोड़कर भागने में सफल हो गए है. इस बात की खबर डीजीपी गोवा आलोक कुमार के द्वारा दी गई है. जिस दिन यह घटना हुई थी, उसी दिन आरोपियों ने मुंबई से फुकेट ( थाईलैंड ) के लिए फ्लाइट पकड़ी और भारत से फरार हो गए.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

नई दिल्ली : गोवा के गोला क्लब अग्निकांड मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. हादसे के बाद से फरार चल रहे रेस्टोरेंट-बार के मालिक गौरव और सौरभ लूथरा भारत छोड़कर थाईलैंड पहुंच चुके हैं. दोनों के विदेश भागने के बाद गोवा पुलिस ने अब सीबीआई के माध्यम से इंटरपोल से सहायता मांगने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. पुलिस के अनुसार, आरोपी घटना वाले दिन ही भारत से बाहर निकल गए थे.

आग लगते ही पकड़ी फुकेट की फ्लाइट

ब्यूरो ऑफ इमीग्रेशन से मिली सूचना के अनुसार, हादसे के तुरंत बाद दोनों भाइयों ने 7 दिसंबर की सुबह 5:30 बजे मुंबई की 6E 1073 फ्लाइट से फुकेट (थाईलैंड) के लिए उड़ान भरी. यह जानकारी सामने आने के बाद यह स्पष्ट हो गया कि दोनों ने भागने की योजना पहले से बना ली थी और वे जांच में सहयोग करने के इच्छुक नहीं हैं.

दिल्ली स्थित घर पर पुलिस ने चस्पा किया नोटिस
गोवा पुलिस की टीम आरोपियों के दिल्ली स्थित मुखर्जी नगर वाले घर पहुंची, लेकिन वहां दोनों नहीं मिले. पुलिस ने घर के बाहर नोटिस चस्पा करते हुए उन्हें जल्द पेश होने का निर्देश दिया. यह भी सामने आया कि गोवा पुलिस की रिक्वेस्ट पर 7 दिसंबर को ही दोनों के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (LOC) जारी कर दिया गया था, लेकिन तब तक वे देश छोड़ चुके थे.

इंटरपोल से मदद, मैनेजर गिरफ्तार
आरोपियों की लोकेशन ट्रेस करने के लिए गोवा पुलिस अब इंटरपोल से रेड कॉर्नर नोटिस (RCN) या संबंधित नोटिस जारी करने की तैयारी में है. इस बीच, पुलिस ने दिल्ली से क्लब के मैनेजर भरत कोहली को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, मृतक के पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया गया है.

विदेश में खोजकर लाना आसान नहीं
गौरव और सौरभ के विदेश भाग जाने के बाद, उन्हें भारत वापस लाना पुलिस के लिए बड़ी कानूनी चुनौती बन गया है. इंटरपोल के माध्यम से कार्रवाई शुरू होने के बाद भी प्रत्यर्पण प्रक्रिया जटिल और समय लेने वाली हो सकती है. दोनों भाइयों का दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में एक फ्लैट है, जहां पुलिस ने औपचारिक प्रक्रिया पूरी कर ली है.

जैसे ही हादसा हुआ फुकेट भाग निकले
सूत्र बताते हैं कि हादसे के समय दोनों आरोपी दिल्ली में मौजूद थे. जैसे ही उन्हें क्लब में आग की सूचना मिली, उन्होंने तुरंत फुकेट भागने की तैयारी की और उसी रात हवाई अड्डे के लिए रवाना हो गए. अगली सुबह दोनों देश छोड़कर गायब हो चुके थे.

calender
08 December 2025, 09:50 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag