देशभर में भारी बारिश और भूस्खलन ने मचाया कोहराम: पंजाब में बाढ़, हिमाचल में 9 की मौत, उत्तराखंड-जम्मू में भूखलन से सड़कें बंद
देशभर में मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है. हिमाचल, उत्तराखंड में भूस्खलन से सड़कें बंद, लोगों की मौतें. दिल्ली-NCR, यूपी, पंजाब, हरियाणा में जलभराव से हालात खराब. सेना और NDRF राहत कार्य में जुटे. मौसम विभाग का रेड अलर्ट, अगले पांच दिन तक भारी बारिश की चेतावनी दी है.

Heavy Rain Alert: देश भर में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने उत्तर भारत से लेकर कई राज्यों में जनजीवन को पूरी तरह अस्तव्यस्त कर दिया है. पहाड़ी इलाकों में जगह-जगह भूस्खलन से राष्ट्रीय राजमार्ग समेत छोटी-बड़ी सैकड़ों सड़कें बंद हो गई हैं. वहीं मैदानों में नदियां और नाले उफान पर हैं, जिससे हालात और बिगड़ते जा रहे हैं.
उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा से लेकर दिल्ली-एनसीआर तक लोग जलभराव, बाढ़ और लगातार बारिश से बेहाल हैं. बाढ़ प्रभावित इलाकों में सेना, एनडीआरएफ और अन्य एजेंसियों की टीमें राहत और बचाव कार्यों में जुटी हैं. हालात इतने गंभीर हैं कि कई जगह स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं और सरकारी दफ्तरों में वर्क फ्रॉम होम की व्यवस्था की गई है.
हिमाचल प्रदेश भूस्खलन और सड़क धंसने से लोगों की मौत
हिमाचल प्रदेश में स्थिति लगातार बिगड़ रही है. सोमवार देर रात सड़क धंसने से पांच लोगों की जान चली गई. वहीं, कुल्लू, सुंदरनगर और चिढ़गांव में भूस्खलन की चपेट में आने से चार लोगों की जान गई. शिमला-कालका रेलखंड पर भूस्खलन के कारण ट्रेन सेवाएं 5 सितंबर तक स्थगित कर दी गई हैं. खराब मौसम के चलते कई जिलों में स्कूल और कॉलेज बंद हैं.
मौसम विभाग का रेड अलर्ट
मंगलवार को मौसम विभाग द्वारा जारी रेड अलर्ट के बीच जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में मूसलाधार बारिश दर्ज की गई. विभाग ने चेतावनी दी है कि उत्तर बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव क्षेत्र बनने के कारण अगले पांच दिन तक भारी बारिश हो सकती है, जिससे बाढ़ की स्थिति और गंभीर होने की आशंका है.
पंजाब में नदियों का उफान, गांवों में बाढ़
पंजाब और हरियाणा में तेज बारिश ने हालात बिगाड़ दिए हैं. सतलुज, ब्यास और रावी नदियों के साथ-साथ मौसमी नाले भी उफान पर हैं, जिससे बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. पठानकोट, गुरदासपुर, फाजिल्का, कपूरथला, तरनतारन, फिरोजपुर, होशियारपुर और अमृतसर जिले सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. एनडीआरएफ, सेना, बीएसएफ और पुलिस टीमें राहत-बचाव कार्य में जुटी हैं. हरियाणा में यमुनानगर जिले के हथिनीकुंड बैराज के गेट जलस्तर बढ़ने के कारण खोलने पड़े.
राजस्थान में घरों तक पहुंचा बाढ़ का पानी
राजस्थान के दौसा जिले में भारी बारिश ने स्थिति भयावह कर दी है. लगातार बरसात से नहरें उफान पर हैं और निचले इलाकों में पानी भर गया है. यहां 177 मिमी वर्षा दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने राज्य के कई हिस्सों में अगले पांच दिन तक भारी बारिश की चेतावनी दी है.
नदियों का पानी खतरे के निशान के ऊपर
देहरादून, चंपावत, नैनीताल और उधम सिंह नगर जिलों में भारी बारिश से जनजीवन ठप है. गंगा, मंदाकिनी और अलकनंदा समेत प्रमुख नदियां उफान पर हैं. हल्द्वानी के गौला नदी खतरे के निशान से 20 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है. हरिद्वार और ऋषिकेश में गंगा नदी भी खतरे के करीब पहुंच गई है. कई जिलों में स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रखे गए.
जम्मू-कश्मीर के हालात
जम्मू-कश्मीर में बारिश के चलते यातायात पर भी असर पड़ा है. जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर समरोली और बनिहाल सेक्टर के बीच भूस्खलन और पहाड़ों से पत्थर गिरने के कारण सड़कें बंद हो गईं. जम्मू संभाग के अधिकांश हिस्सों में भारी वर्षा से हालात गंभीर बने हुए हैं.


