भारी बारिश से कई राज्यों में हालात बिगड़े, तेलंगाना में टूटा 50 साल का रिकॉर्ड
इस समय देशभर में मानसून पूरी तरह सक्रिय है. कई राज्यों में भारी बारिश के कारण हालात बिगड़ गए हैं. जम्मू-कश्मीर के वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर भूस्खलन की वजह से बड़ा हादसा हुआ. इस घटना में 34 लोगों की जान चली गई.

Weather Update: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार इस समय देशभर में मानसून पूरी तरह सक्रिय है. कई राज्यों में भारी बारिश के कारण हालात बिगड़ गए हैं. कहीं बाढ़ ने तबाही मचाई है तो कहीं भूस्खलन ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. अब तक विभिन्न राज्यों से बड़ी संख्या में मौतों की खबरें सामने आई हैं.
वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर बड़ा हादसा
जम्मू-कश्मीर के वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर भूस्खलन की वजह से बड़ा हादसा हुआ. इस घटना में 34 लोगों की जान चली गई, जबकि राज्य में मृतकों की कुल संख्या 41 तक पहुंच गई है. लगातार हो रही बारिश से उत्तर भारत की कई नदियां भी उफान पर हैं, जिससे बाढ़ का खतरा बढ़ गया है.
तेलंगाना में 50 साल का रिकॉर्ड टूटा
तेलंगाना में पिछले 24 घंटों में मूसलाधार बारिश ने 50 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. कामारेड्डी और मेदक जिले सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं. स्थिति इतनी गंभीर है कि राष्ट्रीय राजमार्ग 44 तीन जगहों पर धंस गया है. इससे आम लोगों के साथ यातायात भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है.
उत्तर प्रदेश में गंगा और यमुना का जलस्तर खतरे के निशान तक पहुंचने के बाद अब धीरे-धीरे कम होने लगा है. फिर भी इसका असर तटीय इलाकों पर गहराई से पड़ा है. प्रदेश में 142 गांवों और शहर के 36 मोहल्लों पर बाढ़ का सीधा असर हुआ है. 76 सड़कों और कई गलियों में पानी भर गया है. अनुमान है कि लगभग डेढ़ लाख लोग इस बार बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं. हालात बिगड़ने पर लोग राहत शिविरों में शरण लेने को मजबूर हो गए हैं.
वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर होने वाली प्रसिद्ध गंगा आरती अब गंगा सेवा निधि की छत से की जा रही है. वहीं मणिकर्णिका और हरिश्चंद्र घाट पर सीढ़ियां डूब जाने से शवदाह की व्यवस्था छतों पर करनी पड़ रही है.
राजस्थान भी मानसून से बुरी तरह प्रभावित
राजस्थान भी मानसून से बुरी तरह प्रभावित है. करौली, उदयपुर, प्रतापगढ़, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, अजमेर, भीलवाड़ा, बांसवाड़ा, भरतपुर, राजसमंद और जयपुर जिलों में लगातार बारिश हो रही है. उदयपुर के सलूंबर इलाके में एक शिक्षक बाइक समेत नदी के तेज बहाव में बह गया. उसकी तलाश अभी जारी है. वहीं, भीलवाड़ा जिले के बड़लियावास में नहाने गई दो लड़कियां पानी में डूब गईं. इनमें से एक का शव आपदा प्रबंधन दल ने बाहर निकाल लिया है.
देश के अलग-अलग हिस्सों में मानसून ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. कई राज्यों में प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य तेज कर दिए हैं, लेकिन बाढ़ और भूस्खलन की चुनौतियों से जूझना अब भी जारी है.


