score Card

देश के कई राज्यों में भारी बारिश का कहर, मौसम विभाग ने रेड और ऑरेंज अलर्ट किया जारी

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अगले कुछ दिनों के लिए उत्तर-पश्चिम और दक्षिण भारत के कई हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मछुआरों को समुद्र से दूर रहने की सलाह दी गई है और कुछ राज्यों में रेड व ऑरेंज अलर्ट लागू किया गया है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने देश के विभिन्न हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश को देखते हुए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इस चेतावनी के अनुसार आने वाले सप्ताहभर तक देश में मानसून सक्रिय रहेगा और कई राज्यों में बाढ़ जैसी स्थिति बन सकती है.

उत्तर-पश्चिम भारत में भारी वर्षा की आशंका

उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कई हिस्सों में 18 और 19 जुलाई को 21 सेमी से अधिक वर्षा हो सकती है. इसके साथ ही, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में 18 से 23 जुलाई के बीच भारी बारिश का अनुमान है. उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अलग-अलग तारीखों पर बहुत भारी वर्षा हो सकती है.

दक्षिण भारत में स्थिति गंभीर

केरल और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में 18 से 20 जुलाई तक अत्यधिक भारी बारिश का अनुमान है. तमिलनाडु, तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश और लक्षद्वीप में भी सप्ताहभर बारिश की संभावना बनी हुई है. इस क्षेत्र में तेज हवाएं 40-50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चल सकती हैं.

मध्य और पूर्वी भारत में बढ़ेगी बारिश

मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, बिहार, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 17 से 23 जुलाई तक भारी वर्षा होने की संभावना है. कुछ क्षेत्रों के लिए विशेष चेतावनी भी जारी की गई है.

पश्चिम और पूर्वोत्तर भारत भी चपेट में

कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और पूर्वोत्तर राज्यों जैसे असम, मेघालय, नागालैंड, त्रिपुरा और अरुणाचल प्रदेश में मध्यम से भारी वर्षा होगी. खासतौर पर मेघालय में 19 जुलाई को बहुत भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है.

मछुआरों के लिए चेतावनी

IMD ने मछुआरों को सलाह दी है कि 18 से 22 जुलाई तक वे अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में न जाएं, क्योंकि समुद्र में उथल-पुथल और तेज हवाएं चलने की संभावना है.

calender
18 July 2025, 07:40 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag