score Card

Video: हिमाचल में लैंडस्लाइड का कहर... रामपुर में बस पर गिरी चट्टानें, 2 महिलाओं की मौत, 15 यात्री घायल

हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के रामपुर में पहाड़ी से गिरी चट्टानों ने बस को चीर दिया, जिसमें दो महिलाओं की मौत और 15 यात्री घायल हो गए. लगातार हो रहे भूस्खलनों से किन्नौर समेत कई इलाकों में हालात गंभीर बने हुए हैं.

Himachal Landslide: हिमाचल प्रदेश के शिमला के रामपुर में बुधवार को एक भयानक बस हादसा हुआ. बिथल कालीमिट्टी के पास अचानक पहाड़ी से चट्टानें गिर गईं, जो निजी बस को चीरते हुए यात्रियों पर आ गिरीं. इस भयावह हादसे में बस का आधा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और अंदर बैठे सवारियों में हड़कंप मच गया.

हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों और राहगीरों ने घायलों को खनेरी अस्पताल पहुंचाया. अधिकारियों के अनुसार, इस हादसे में लक्ष्मी वीरानी पुत्री राम चरण (जलगांव, रामपुर) और एक नेपाल मूल की महिला की मौत हुई, जबकि लगभग 15 यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

महिला की मौके पर हुई मौत

बस पर अचानक चट्टानें गिरने के कारण सवारियों के पास संभलने का कोई मौका नहीं था. सीट पर बैठी एक महिला पूरी तरह से चट्टान के नीचे दब गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. कई यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं. घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया.

चालक को नहीं लगी भनक

एचपी 63 ए 1891 नंबर की ये निजी बस एनएच 05 पर हादसे का शिकार हुई. विशाल ट्रेवल्स की इस बस पर अचानक बिथल कालीमिट्टी में पहाड़ी से चट्टानें गिरीं. चालक को अचानक हुए भूस्खलन की कोई जानकारी नहीं थी, जिससे हादसे के समय उसे बस रोकने का समय भी नहीं मिला.

गंभीर रूप से घायल यात्री

हादसे में एक नेपाल मूल यात्री की टांगें चट्टान के नीचे दब गई थीं. स्थानीय लोगों और टीमों ने काफी मशक्कत के बाद उसे सुरक्षित बाहर निकाला. इसके अलावा, अन्य यात्रियों को भी गंभीर चोटें आई हैं.

किन्नौर में भी भूस्खलन

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और भूस्खलन लगातार जानलेवा साबित हो रहे हैं. इसी दिन सुबह किन्नौर में भी पहाड़ी से गिरती चट्टानों की चपेट में 6 से ज्यादा ट्रक आ गए. इस हादसे में छह लोग घायल हुए. हादसे के बाद प्रशासन और आपदा प्रबंधन टीमों ने स्थानीय क्षेत्रों में सतर्कता बढ़ा दी है और प्रभावित इलाकों में राहत-बचाव अभियान तेज कर दिया गया है.

calender
03 September 2025, 05:26 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag