score Card

युद्ध का तारीख आ रही करीब? गृह मंत्रालय ने राज्यों को दिए सिविक मॉक ड्रिल करने के आदेश, देशभर में बजेंगे हवाई सायरन

गृह मंत्रालय ने कई राज्यों से 7 मई को प्रभावी नागरिक सुरक्षा के लिए मॉक ड्रिल करने को कहा है. गृह मंत्रालय के निर्देशों के अनुसार, इस अभ्यास में हवाई हमले के अलर्ट के समय सायरन बजाने की प्रक्रिया पर जोर दिया जाएगा.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

गृह मंत्रालय ने 7 मई को सिविल डिफेंस से जुड़ी एक मॉक ड्रिल आयोजित करने के लिए कुछ राज्यों को निर्देश दिए हैं. सरकार का उद्देश्य इस ड्रिल के जरिए नागरिकों को आपात स्थितियों से निपटने के लिए तैयार करना है. मॉक ड्रिल के दौरान नागरिकों को कई महत्वपूर्ण सुरक्षा उपायों के बारे में प्रशिक्षित किया जाएगा.

सायरन बजाने की प्रक्रिया 

गृह मंत्रालय के निर्देशों के मुताबिक, इस अभ्यास में हवाई हमले के अलर्ट के समय सायरन बजाने की प्रक्रिया पर जोर दिया जाएगा. साथ ही, नागरिकों, छात्रों और अन्य समूहों को हमलों के दौरान अपनी सुरक्षा को लेकर सही तरीके से मार्गदर्शन और प्रशिक्षण देने पर भी ध्यान केंद्रित किया जाएगा. इस ड्रिल के दौरान एक और महत्वपूर्ण बिंदु होगा ब्लैकआउट करना, यानी किसी हमले के समय बिजली और अन्य संचार व्यवस्था को बंद करना.

इसके अतिरिक्त, महत्वपूर्ण संयंत्रों और स्थापनाओं को हमले के दौरान छिपाने के उपायों पर भी अभ्यास किया जाएगा. मॉक ड्रिल के दौरान लोगों को सुरक्षित स्थानों पर निकालने या खाली कराने की योजना भी बनाई जाएगी और उसका अभ्यास किया जाएगा, ताकि किसी आपात स्थिति में यह प्रक्रिया प्रभावी ढंग से चल सके.

मॉक ड्रिल का मुख्य उद्देश्य

इस मॉक ड्रिल का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि नागरिक किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पहले से तैयार रहें और उन्हें तत्काल सही दिशा-निर्देश मिल सकें. इस अभ्यास से पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह से मुलाकात की थी. इसके अलावा, हाल ही में उन्होंने एयर चीफ मार्शल एपी सिंह और नेवी चीफ दिनेश कुमार त्रिपाठी से भी बातचीत की थी, ताकि सुरक्षा व्यवस्था को और भी मजबूत किया जा सके.

calender
05 May 2025, 06:46 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag