Hooghly Bomb Blast: पश्चिम बंगाल के हुगली में बम धमाका, एक नाबालिग की मौत, 2 घायल

Hooghly Bomb Blast: पश्चिम बंगाल के हुगली से बम विस्फोट की खबर सामने आई है. रिपोर्ट के मुताबिक इस बम विस्फोट में एक नाबालिग की मौत हो गई है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Hooghly Bomb Blast: पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में सोमवार को एक संदिग्ध देसी बम विस्फोट में एक नाबालिग की मौत हो गई. इस बम विस्फोट में दो लोग घायल होने की खबर सामने आई है जिन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बच्चे उस बम को बॉल समझकर खेल रहे थे. घायलों में से एक ने कथित तौर पर अपना दाहिना हाथ खो दिया है. 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बच्चे उस बम को बॉल समझकर खेल रहे थे. घायलों में से एक ने कथित तौर पर अपना दाहिना हाथ खो दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक, बच्चे तालाब के किनारे खेल रहे थे, तभी स्थानीय लोगों ने अचानक तेज आवाज सुनी मौके पर पहुंचने पर उन्होंने देखा कि विस्फोट के कारण तीनों लड़के जमीन पर गिरे पड़े थे.

तीनों बच्चों को जल्द ही पांडुआ अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उनमें से एक को मृत घोषित कर दिया। अन्य दो घायलों की हालत गंभीर है और उन्हें चुंचुरा के इमामबाड़ा अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag