Ad Banner

Varanasi: IIT-BHU ने बनाई Portable Device जो तैराकों और मछुआरों की बढाएगा सुरक्षा

Varanasi: (IIT-BHU) (Kashi Hindu University) के वैज्ञानिकों ने एक ऐसी पोर्टेबल डिवाइस (portable device) विकसित की है जो पानी में डूबने के शुरुआती लक्षणों का पता लगा सकती है और तुरंत अलर्ट भेजकर जान बचा सकती है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

Varanasi: (IIT-BHU) (Kashi Hindu University) के वैज्ञानिकों ने एक ऐसी पोर्टेबल डिवाइस (portable device) विकसित की है जो पानी में डूबने के शुरुआती लक्षणों का पता लगा सकती है और तुरंत अलर्ट भेजकर जान बचा सकती है. यह डिवाइस (bhu iit device) खास तौर पर तैराकों, मछुआरों और नाविकों की सुरक्षा के लिए बनाई गई है. अगर कोई संकट महसूस होता है, तो यह तुरंत बचाव दल या संबंधित लोगों को संदेश भेज देती है.

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag