Varanasi: IIT-BHU ने बनाई Portable Device जो तैराकों और मछुआरों की बढाएगा सुरक्षा
Varanasi: (IIT-BHU) (Kashi Hindu University) के वैज्ञानिकों ने एक ऐसी पोर्टेबल डिवाइस (portable device) विकसित की है जो पानी में डूबने के शुरुआती लक्षणों का पता लगा सकती है और तुरंत अलर्ट भेजकर जान बचा सकती है.
Varanasi: (IIT-BHU) (Kashi Hindu University) के वैज्ञानिकों ने एक ऐसी पोर्टेबल डिवाइस (portable device) विकसित की है जो पानी में डूबने के शुरुआती लक्षणों का पता लगा सकती है और तुरंत अलर्ट भेजकर जान बचा सकती है. यह डिवाइस (bhu iit device) खास तौर पर तैराकों, मछुआरों और नाविकों की सुरक्षा के लिए बनाई गई है. अगर कोई संकट महसूस होता है, तो यह तुरंत बचाव दल या संबंधित लोगों को संदेश भेज देती है.