score Card

IIT दिल्ली के छात्र की हॉस्टल रूम में संदिग्ध हालत में मौत, शव पर नहीं मिले बाहरी चोट के निशान

नई दिल्ली स्थित IIT दिल्ली में बुधवार को एक दूसरे वर्ष के छात्र की हॉस्टल रूम में संदिग्ध हालत में मौत हो गई. छात्र बायोमैकेनिकल इंजीनियरिंग का छात्र था और सोमवार रात के बाद से किसी के संपर्क में नहीं आया था. जब कई प्रयासों के बावजूद दरवाजा नहीं खुला, तो पुलिस और दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़ा.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

नई दिल्ली स्थित प्रतिष्ठित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) दिल्ली में बुधवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई. बायोमैकेनिकल इंजीनियरिंग के द्वितीय वर्ष के एक छात्र का शव उसके हॉस्टल के कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में पाया गया. कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था और छात्र का शव बेड पर बेसुध हालत में मिला.

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची. दरवाजा तोड़कर जब अंदर प्रवेश किया गया, तो छात्र मृत अवस्था में मिला. शुरुआती जांच में शव पर कोई बाहरी चोट नहीं मिली, हालांकि कमरे में उल्टी मिलने से स्वास्थ्य संबंधी जटिलताओं की आशंका जताई जा रही है.

अंतिम बार सोमवार को देखा गया था छात्र

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, छात्र को आखिरी बार सोमवार की रात को डिनर करते हुए देखा गया था. इसके बाद मंगलवार को न तो वह किसी छात्र के संपर्क में आया और न ही कहीं दिखाई दिया. उसकी अनुपस्थिति पर साथी छात्रों को संदेह हुआ, जिसके बाद उन्होंने संस्थान की सुरक्षा टीम को सूचित किया.

कमरे का दरवाजा अंदर से था बंद

छात्र जब मंगलवार को नहीं दिखा, तो उसके साथियों ने पहले खुद दरवाजा खटखटाया. कई बार दरवाजा पीटने के बावजूद कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, जिससे चिंता बढ़ गई. अंततः बुधवार दोपहर करीब 12 बजे पुलिस को सूचना दी गई. दमकल विभाग के साथ मिलकर दरवाजा तोड़ा गया, जो अंदर से लॉक था.

मौके पर ही डॉक्टर ने किया मृत घोषित

छात्र को बेड पर अचेत अवस्था में पाया गया, और IIT दिल्ली की मेडिकल टीम ने मौके पर ही उसे मृत घोषित कर दिया. जांच कर रही टीम के मुताबिक, शव पर कोई बाहरी चोट नहीं मिली है. हालांकि कमरे में उल्टी के निशान मिलने से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि मामला स्वास्थ्य से जुड़ी किसी गंभीर समस्या का हो सकता है.

फोरेंसिक टीम ने किया निरीक्षण

फॉरेंसिक और क्राइम टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सफदरजंग अस्पताल भेज दिया गया है, जिससे मृत्यु के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा सके.

संस्थान में शोक की लहर

घटना के बाद पूरे IIT परिसर में शोक की लहर दौड़ गई है. छात्र की पहचान और परिवार से संपर्क की प्रक्रिया जारी है. इस दुखद घटना ने फिर से छात्र मानसिक स्वास्थ्य और संस्थागत सपोर्ट सिस्टम को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं.

calender
04 June 2025, 04:55 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag