score Card

Independence Day 2025: दिल्ली में सुरक्षा चाक-चौबंद, हाई-टेक सिस्टम से होगी निगरानी, 10 हजार जवान होंगे तैनात

स्वतंत्रता दिवस से पहले दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था को अभूतपूर्व रूप से मजबूत किया गया है. लाल किले से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के दौरान किसी भी खतरे को टालने के लिए 10 हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मी और अत्याधुनिक तकनीक तैनात की जाएगी.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Independence Day 2025: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राजधानी दिल्ली में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर दिए गए हैं. 15 अगस्त से पहले ही कानून-व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए हजारों सुरक्षाकर्मियों को ड्यूटी पर लगाया गया है. लाल किले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के दौरान किसी भी तरह की सुरक्षा चूक न हो, इसके लिए दिल्ली पुलिस ने जमीन से लेकर आसमान तक की निगरानी की योजना बनाई है.

पुलिस ने न केवल जवानों की संख्या बढ़ाई है, बल्कि अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल भी करने जा रही है. ड्रोन डिटेक्शन सिस्टम, चेहरे की पहचान तकनीक और हाई-रिजॉल्यूशन सीसीटीवी कैमरों की मदद से आयोजन स्थल और आसपास के इलाकों पर चौकस निगाह रखी जाएगी.

पुलिस कमिश्नर ने दिए सख्त निर्देश

दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि पुलिस कमिश्नर एसबीके सिंह ने विशेष पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) और सभी पुलिस उपायुक्तों को अपने-अपने क्षेत्रों में कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने संवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कता बरतने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई करने के आदेश भी दिए हैं.

लाल किले पर बहु-स्तरीय सुरक्षा घेरा

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले को बहु-स्तरीय सुरक्षा घेरे में रखा जाएगा. प्रधानमंत्री के भाषण के दौरान न केवल जवानों की तैनाती होगी, बल्कि ड्रोन उड़ानों पर भी रोक लगाई जाएगी. इसके लिए ड्रोन डिटेक्शन सिस्टम तैनात किया जाएगा ताकि किसी भी अनाधिकृत उड़ान का तुरंत पता लगाया जा सके.

संवेदनशील इलाकों में बढ़ी गश्त

जमीनी स्तर पर सुरक्षा बढ़ाने के लिए रात्रि गश्त और पैदल गश्त को तेज किया गया है. विशेषकर संवेदनशील क्षेत्रों में सादे कपड़ों में निगरानी दल तैनात किए गए हैं, जो भीड़ में घुलमिलकर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखेंगे.

सोशल मीडिया पर भी सख्त निगरानी

पुलिस अधिकारी ने कहा कि साइबर यूनिट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी कड़ी नजर रख रही हैं, ताकि शांति भंग करने वाले किसी भी संभावित ऑनलाइन खतरे या भ्रामक सूचना अभियानों का पता लगाकर उन्हें बेअसर किया जा सके.

तैनात होंगे 10 हजार से अधिक जवान 

पुलिस के मुताबिक, अर्धसैनिक बलों और विशेष कमांडो दल सहित 10,000 से ज्यादा सुरक्षाकर्मियों को एक सप्ताह तक चलने वाली सुरक्षा तैयारियों और स्वतंत्रता दिवस के दिन तैनात किया गया है.

calender
08 August 2025, 08:59 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag