India Canada Conflict: नरम पड़े कनाडा के तेवर, जस्टिन ट्रूडो ने बोले- हम रिश्ता सुधारना चाहते हैं

India Canada Conflict: भारत और कनाडा के बीच खालिस्तानी समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर विवाद जारी है, इस बीच मंगलवार 3 अक्टूबर को कनाडा के प्रधानमंत्री ने एक बयान दिया

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi

India Canada Conflict: भारत और कनाडा के बीच खालिस्तानी समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर विवाद जारी है, इस बीच मंगलवार 3 अक्टूबर को कनाडा के प्रधानमंत्री ने एक बयान दिया जिसमें उन्होंने कहा कि हमे भारत से विवाद नहीं करना और न ही इस विवाद को अब आगे बढ़ाना चाहते है.

कनाडा के प्रधानमंत्री ने कहा कि, "कनाडा भारत के साथ स्थिति को बढ़ाना नहीं चाहता है, वह नई दिल्ली के साथ जिम्मेदारीपूर्वक और रचनात्मक तरीके से जुड़ना जारी रखेगा. हम कनाडा के परिवारों की मदद के लिए भारत में मौजूद रहना चाहते हैं."

फाइनेंशियल टाइम्स ने सरकारी सूत्रों का हवाले देते हुए कहा है कि, "भारत ने कनाडा के उन राजनयिकों की राजनयिक छूट को रद्द करने की धमकी दी है, जिन्हें 10 अक्टूबर के बाद देश छोड़ने के लिए कहा गया है. आपको बता दें कि वर्तमान में भारत में कनाडा के 62 राजनयिक मौजूद हैं. भारत ने कहा है कि कनाडा के राजनयिकों की कुल संख्या 41 तक कम की जानी चाहिए.

Topics

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag