score Card

भारत ने बनाई 8000 KM रेंज वाली K-6 हाइपरसोनिक मिसाइल, दुश्मन के छक्के छुड़ाने को तैयार

भारत ने एक बड़ी सैन्य कामयाबी हासिल की है. देश की रक्षा संस्था DRDO (डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन) ने पहली ऐसी हाइपरसोनिक मिसाइल तैयार की है, जिसे परमाणु पनडुब्बी से लॉन्च किया जा सकेगा. इस मिसाइल का नाम K-6 है और इसकी रेंज करीब 8000 किलोमीटर होगी.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

भारत ने अपनी पहली हाइपरसोनिक पनडुब्बी‑लॉन्च बैलिस्टिक मिसाइल (K‑6) तैयार कर ली है. यह मिसाइल 8,000 किलोमीटर दूर तक निशाना साध सकती है और आवाज की रफ्तार से साढ़े सात गुना तेज (मैक 7.5) उड़ती है. इसे हमारी परमाणु पनडुब्बियों से दागा जाएगा, जिससे देश की समुद्री परमाणु शक्ति और मजबूत होगी. जल्द ही इसका पहला परीक्षण होने की उम्मीद है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag