score Card

भारत ने अमेरिका से रक्षा खरीद पर रोक की खबरों को किया खारिज

भारत सरकार ने अमेरिका से रक्षा खरीद रोकने की खबरों को खारिज करते हुए कहा कि बातचीत तय प्रक्रिया के अनुसार जारी है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा था कि ट्रंप के 50% टैरिफ के बाद भारत ने रक्षा सौदे रोक दिए हैं, जिसे सरकार ने गलत बताया.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

भारत सरकार ने उन रिपोर्ट्स को सिरे से खारिज कर दिया है जिनमें दावा किया गया था कि अमेरिका से रक्षा खरीद से जुड़ी बातचीत रोक दी गई है. रक्षा मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने स्पष्ट किया कि अमेरिका के साथ रक्षा सौदों पर चर्चा पूरी तरह से जारी है और इसके लिए तय प्रक्रियाओं का पालन किया जा रहा है.

हाल ही में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर 50% टैरिफ लगाने के बाद नाराजगी जताते हुए भारत ने अमेरिका से रक्षा खरीद की प्रक्रिया को स्थगित कर दिया है. यह भी दावा किया गया था कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आने वाले दिनों में प्रस्तावित अमेरिकी दौरा रद्द कर दिया है.

ट्रंप का टैरिफ विवाद

गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 6 अगस्त को भारत पर 25% का अतिरिक्त टैरिफ लगाने का ऐलान किया था, जिसके बाद कुल टैरिफ दर 50% हो गई. यह दर दुनिया में किसी भी अमेरिकी व्यापारिक साझेदार के लिए सबसे अधिक है. ट्रंप प्रशासन का आरोप है कि भारत रूस से तेल और हथियार खरीद कर यूक्रेन पर रूस के हमले को अप्रत्यक्ष रूप से आर्थिक मदद दे रहा है.

एकतरफा दबाव में नहीं आएगा भारत

हालांकि, भारत ने पहले भी कहा है कि वह अपने रणनीतिक और ऊर्जा हितों के आधार पर फैसले लेता है और किसी भी एकतरफा दबाव में नहीं आएगा. सरकार ने इस बात पर भी जोर दिया है कि भारत और अमेरिका के बीच रक्षा सहयोग केवल हथियार खरीद तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें संयुक्त अभ्यास, तकनीकी साझेदारी और अनुसंधान भी शामिल हैं.

calender
08 August 2025, 06:49 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag