score Card

बीबीसी की पहलगाम आतंकी हमले की रिपोर्टिंग पर भारत में उबाल, क्या है विवाद?

सरकार ने पहलगाम हमले को लेकर देश की गहरी भावनाओं का उल्लेख करते हुए बीबीसी इंडिया के प्रमुख जैकी मार्टिन को आधिकारिक पत्र भेजा है. इसमें हमले के प्रति देश की भावनाओं का जिक्र किया गया.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

पिछले सप्ताह जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की रिपोर्टिंग को लेकर बीबीसी को भारत में आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. इस हमले में 26 नागरिकों की मौत हुई थी. इसके बाद सरकार ने बीबीसी के भारतीय संचालन प्रमुख जैकी मार्टिन को एक आधिकारिक पत्र भेजा, जिसमें हमले के प्रति देश की भावनाओं का उल्लेख किया गया.

 "आतंकवादियों" के लिए "उग्रवादी" शब्द 

यह कदम यू.के. आधारित मीडिया संगठन द्वारा प्रकाशित एक लेख के बाद उठाया गया, जिसका शीर्षक था पाकिस्तान ने कश्मीर में पर्यटकों पर हुए घातक हमले के बाद भारतीयों के लिए वीजा निलंबित कर दिया है. इस शीर्षक पर सोशल मीडिया पर आलोचना की गई और इसे भ्रामक व भारत को दोषी ठहराने वाला बताया गया. सरकार ने लेख में "आतंकवादियों" के लिए "उग्रवादी" शब्द के इस्तेमाल पर भी आपत्ति जताई है.

इस घटना के मद्देनज़र सरकार ने 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों को ब्लॉक कर दिया है. यह कदम गृह मंत्रालय की सिफारिशों के आधार पर लिया गया, जिसमें प्रमुख चैनल्स जैसे डॉन, समा टीवी, एआरवाई न्यूज और जियो न्यूज शामिल हैं. साथ ही कुछ पत्रकारों के व्यक्तिगत चैनलों पर भी प्रतिबंध लगाया गया है.

सरकार का तर्क

गौरतलब है कि इस कार्रवाई के पीछे सरकार का तर्क है कि पहलगाम हमले के बाद भड़काऊ और सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील सामग्री को फैलने से रोकना आवश्यक था. पाकिस्तान के आतंकी लिंक सामने आने के बाद भारत ने सिंधु जल संधि को निलंबित करने का निर्णय लिया है. इसके साथ ही, पाकिस्तान से भारत में रह रहे नागरिकों को भी रविवार तक देश छोड़ने का आदेश दिया गया है.

इस स्थिति का जवाब देते हुए पाकिस्तान ने शिमला समझौते समेत सभी द्विपक्षीय समझौतों को निलंबित कर दिया है. इसके अलावा, नियंत्रण रेखा पर तनाव भी बढ़ गया है, जहां पाकिस्तान लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है.

calender
28 April 2025, 03:16 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag